दूसरा वनडे कब... सीरीज जीतने उतरेगा भारत, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच

3 hours ago 1

Last Updated:February 06, 2025, 22:24 IST

IND vs ENG 2nd ODI Live Stream: भारत का टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी जीत का अभियान जारी है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत से भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से ...और पढ़ें

दूसरा वनडे कब... सीरीज जीतने उतरेगा भारत, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने पहला वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. पहला वनडे खत्म होने के बाद लोग जानने को उत्सुक हैं कि दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा. इसका टाइमिंग क्या होगा और किस चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. इंग्लैंड की टीम पिछले 41 साल से भारत में वनडे सीरीज जीतने को तरस रही है. उसने भारत को 1985 में आखरी बार वनडे सीरीज में हराया था. टीम इंडिया जिस लय में है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि मेहमानों के लिए मेजबानों से सीरीज जीतना आसान नहीं होगा.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd ODI) के बीच दूसरा वनडे रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.टॉस आधे घंटे पहले 1:00 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्टीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर होगी.

इधर टीम कर रही थी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी… उधर धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 33 करोड़ का है मालिक

IND VS ENG: नागपुर के 5 पांडव… जिनके पराक्रम के सामने नतमस्तक हुई इंग्लैंड की टीम, शुभमन गिल फिर भी निराश

पहले वनडे में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा की उम्दा गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल की शतकीय साझेदारी से भारत ने इंग्लैंड को हराया. इंग्लैंड के 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 96 गेंद में 14 चौकों से 87 रन की पारी खेलने के अलावा अक्षर (52 रन, 47 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने सिर्फ 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाकर जीत दर्ज की. गिल ने श्रेयस अय्यर (59 रन, 36 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) के साथ भी उस समय तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की जब टीम 19 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.

इंग्लैंड इससे पहले जडेजा (26 रन पर तीन विकेट) और राणा (53 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गया. कप्तान जोस बटलर (52) और जेकब बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43) ने भी उपयोगी पारी खेली लेकिन इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने छठे ओवर में 19 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवलाल (15) और कप्तान रोहित शर्मा (02) के विकेट गंवा दिए.

पदार्पण कर रहे जायसवाल ने जोफ्रा आर्चर (39 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर सॉल्ट को कैच थमाया जबकि साकिब महमूद (47 रन पर दो विकेट) की गेंद को हवा में लहराकर रोहित मिड ऑन पर लियाम लिविंगस्टोन को आसान कैच दे बैठे. अय्यर और गिल ने इसके बाद पारी को संवारा। अय्यर ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने आर्चर पर लगातार दो छक्कों के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर महमूद पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 06, 2025, 22:24 IST

homecricket

दूसरा वनडे कब... सीरीज जीतने उतरेगा भारत, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article