Last Updated:February 06, 2025, 22:11 IST
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र तोड़ने की कोशिश बताया.
हाइलाइट्स
- आप ने बीजेपी पर विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया.
- केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र तोड़ने की कोशिश बताया.
- संजय सिंह ने विधायकों को ऑडियो रिकॉर्डिंग करने की सलाह दी.
नई दिल्ली. दिल्ली में चुनाव नतीजे आने से चंद घंटे पहले नया खेल शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों से संपर्क कर रही है और उनको 15-15 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है. आप के कुछ विधायकों ने भी यही दावा किया है. खुद अरविंद इस खेल में उतर आए हैं. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं. वहीं पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या जरूरत है?’
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘जाहिर तौर पे ये फर्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.’ वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने कहा कि मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा. अहलावत ने कहा कि मुझे इस नंबर से फ़ोन आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे. “आप” छोड़ के आ जाओ. मुकेश अहलावत ने कहा कि मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ूंगा.
मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी @ArvindKejriwal जी का साथ नहीं छोडूंगा।
मुझे इस नंबर से फ़ोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ।
मैं इनको कहना चाहता हूँ कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है,… pic.twitter.com/ZrqIC0R4WD
— Mukesh Ahlawat (@mukeshahlawatap) February 6, 2025
संजय सिंह का आरोप
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधायकों की खरीद- फरोख्त करने की माहिर पार्टी बीजेपी ने दिल्ली के चुनाव में अपनी हार मान ली. अब तक 7 विधायकों के पास 15- 15 करोड़ रुपये लेकर पार्टी छोड़ने और पार्टी तोड़ने का ऑफर आ चुका है. उनके पास बीजेपी के तत्वों द्वारा फोन आया और एक दो से तो मिलकर भी ऑफर दिया गया. इस पूरे मामले में हमने अपने विधायकों को कहा है कि सबको हमने बोल दिया है. जितनी भी कॉल आए. उसके ऑडियो रिकॉर्डिंग आप कीजिए. इसकी शिकायत की जाएगी. कोई मिलकर मुलाकात करता है तो हिडेन कैमरा लगाकर वीडियो बनाइए. दो बात साफ हैं. एक, काउंटिंग से पहले बीजेपी ने अपनी हार मान ली है. दो, लोकतंत्र को तोड़फोड़ करने का काम दिल्ली में भी शुरू कर दिया है.
इसका कोई प्रूफ है क्या?
जब- जब हमने कहा तब-तब हुआ. आप हमारी बातों को अनदेखा करते हैं. 2013 के बाद शेर सिंह डागर नाम के शख्स ने बीजेपी की तरफ से हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी. इस प्रकार का प्रयोग बीच-बीच के बीजेपी ने किया और उसमें सफल भी हुए. पैसे और जांच एजेंसीज का इस्तेमाल करते हैं. सही और उचित समय पर सारी जानकारी साझा करते हैं. हमारी नजर सभी स्थितियों पर बनी हुई है. हमने ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बोल दिया है. जिन्हें ऑफर दिया गया उनमें ज्यादातर सिटिंग विधायक हैं.
BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल का संजय सिंह पर हमला
बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संजय सिंह के बयान पर कहा कि वह एक बार फिर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. भाजपा पर विधायकों की खरीद का झूठा आरोप लगा रहे हैं. यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी में हार की कितनी हताशा और निराशा है. आप के विधायकों को फोन करने और भाजपा पर उनको तोड़ने का झूठा और निराधार आरोप लगा रहे हैं.
क्यों मजरूह और बलराज को भेजा गया था जेल, जिसे लेकर पीएम मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना
संदीप दीक्षित का बयान
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने AAP सांसद संजय सिंह के बयान पर कहा कि अभी तो यही नहीं पता कि कौन विधायक बनेगा या कौन नहीं. परसों नतीजे आने हैं… कौन विधायक होगा या कौन नहीं ये 8 तारीख को पता चलेगा. तो कोई पार्टी किसी को क्या पैसे ऑफर करेगी?… इतनी घबराहट क्यों है AAP में मुझे समझ नहीं आता.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 22:11 IST