Last Updated:February 06, 2025, 19:29 IST
निर्वासन के लिए विमान में चढ़ते हुए बेड़ियों में जकड़े प्रवासियों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि हथकड़ी लगे ये प्रवासी भारतीय हैं.
![क्या अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा है? क्या अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा है?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/fact-check-2025-02-7bf023604e86cf76e28be4e46f3cd0e5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
वीडियो में अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को बेड़ियों और हथकड़ियों में दिखाया गया है. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- वायरल वीडियो में भारतीय प्रवासी नहीं हैं.
- वीडियो में ग्वाटेमाला के प्रवासी दिखाए गए हैं.
- वायरल दावा झूठा पाया गया है.
नई दिल्ली. हथकड़ी और जंजीरों में बंधे लोगों का 20 सेकंड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये भारतीय प्रवासी हैं, जिन्हें अमेरिका से निकाला जा रहा है. अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ समय बाद ही डोनाल्ड जे. ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी और लाखों ‘आपराधिक विदेशियों’ को निर्वासित करते हुए अवैध प्रवेश को रोकने की कसम खाई. इस फैसले के बाद सैकड़ों अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया गया है, और हजारों और लोगों को निकालने के लिए पहचाना गया है.
वायरल वीडियो में हथकड़ी और जंजीरों से बंधे लोगों का एक समूह एक वर्दीधारी सैन्य अधिकारी के पास से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा अधिकारी उनका नेतृत्व कर रहा है. पृष्ठभूमि में एक विमान की टेल दिखाई दे रही है. वीडियो को एक्स पर इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया:
‘कोई भी अन्य देश भारत को इससे अधिक अपमानित नहीं कर सकता… अवैध भारतीय अप्रवासियों को हथकड़ी लगाने और उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करने की ट्रम्प की प्रथा सभी भारतीयों का अपमान है.’
तथ्यों की जांच
न्यूज 18 इंडिया ने पाया कि वायरल हो रहा दावा झूठा है. वीडियो में भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और जंजीरों में जकड़ कर निर्वासित होते हुए नहीं दिखाया गया है. रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करते हुए, हमें सत्यापित एएनआई न्यूज यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप का पूरा संस्करण मिला, जिसे 31 जनवरी, 2025 को अपलोड किया गया था. वीडियो के 6:12 मिनट पर वायरल फुटेज है.
वीडियो विवरण के अनुसार, यह फुटेज अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) द्वारा 27 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था. इसमें 23 जनवरी, 2025 को अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंटों की निगरानी में टेक्सास के फोर्ट ब्लिस में निर्वासन विमान में सवार होने वाले अनिर्दिष्ट प्रवासियों को दिखाया गया है. 28 जनवरी, 2025 को अपलोड किए गए CRUX न्यूज़ वीडियो में भी 0:15 सेकंड पर वायरल क्लिप है और यह पुष्टि करता है कि फुटेज 23 जनवरी, 2025 को फोर्ट ब्लिस, टेक्सास में लिया गया था.
Fact Check: क्या मोहम्मद सिराज की अपनी मूर्तियां हैं? नहीं, ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं
कीवर्ड सर्च का उपयोग करते हुए, हमें Military.com पर 24 जनवरी, 2025 को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसका शीर्षक था, ‘Inside the Military’s Scramble to Move Troops to the Mexico Border .’ रिपोर्ट में कहा गया है कि दो C-17 ग्लोबमास्टर III विमानों ने फोर्ट ब्लिस, टेक्सास और टक्सन, एरिज़ोना से उड़ान भरी और ग्वाटेमाला पहुंचे. इसलिए, हम पुष्टि करते हैं कि वायरल वीडियो में ग्वाटेमाला के प्रवासी हैं, भारतीय नहीं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 19:29 IST