Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 21:56 IST
Health campy In Gumla: गुमला के निराला अस्पताल में 9 फरवरी को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा. इसमें अमेरिका, चेन्नई और कोलकाता के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज क...और पढ़ें
गुमला के इस अस्पताल में आंखों के इलाज व ऑपरेशन के लिए लगेगा शिविर.अमेरिका,चेन्नई
हाइलाइट्स
- गुमला में आंखों के इलाज के लिए शिविर लगेगा.
- अमेरिका, चेन्नई, कोलकाता के डॉक्टर शामिल होंगे.
- मरीजों को निःशुल्क इलाज, चश्मा और दवा मिलेगी.
गुमला. आज के इस आधुनिक युग में नई-नई बीमारियों का जन्म हो रहा है और ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से संक्रमित हैं. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बढ़ते प्रचलन के कारण, आंख से संबंधित समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में आंखों से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए निराला अस्पताल एक सुनहरा मौका लेकर आया है. यह अस्पताल गुमला शहर के लोहरदगा रोड, कुम्हार ढलान के समीप स्थित है. यहां 9 फरवरी, रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा, और साथ ही आंख से जुड़ी सभी तरह की बीमारियों का निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा.
विशेष डॉक्टर्स की टीम द्वारा निःशुल्क इलाज
अस्पताल की निदेशक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलू कुमारी ने बताया कि निराला अस्पताल जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित है और यहां नियमित रूप से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता है. इस बार के शिविर में गुमला जिला में अमेरिका के रेटिना नेत्र सर्जन डॉ. आर कुमार जेनिथ, शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन डॉ. एस कुमार, कोलकाता के नेत्र सर्जन डॉ. एके सरकार और रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नीलू कुमारी की टीम शामिल रहेगी. ये विशेषज्ञ टीम मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण जैसे उपचार करेगी और आंख से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज भी करेगी.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और सुविधाएं
कोलकाता से आए नेत्र सर्जन डॉ. एके सरकार ने बताया कि इस शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले सभी मरीजों का इलाज निःशुल्क होगा. रजिस्ट्रेशन अभी जारी है और आप अपने या संबंधियों का रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी को अस्पताल आकर करा सकते हैं. सभी मरीजों को रहना, खाना और दवा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को निःशुल्क चश्मा और दवा भी दी जाएगी.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 21:56 IST