Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 19:51 IST
Motihari Latest News: बिहार के मोतिहारी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने रक्सौल भारत नेपाल मैत्री पुल के पास एक युवक और युवती को पकड़ा. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और नेपाल जा रहे थे. बताते चले कि युवती ...और पढ़ें
![युवक के साथ घूम रही थी युवती, पुलिस ने पूछा- किधर जा रहे हो? जवाब सुन सभी सन्न युवक के साथ घूम रही थी युवती, पुलिस ने पूछा- किधर जा रहे हो? जवाब सुन सभी सन्न](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bihar-news-85-2025-02-e27d511f5c583351bed00edb7bffa0c6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आरोपी युवक गिरफ्तार.
रिपोर्ट: अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारी. बिहार में मोतिहारी के रक्सौल भारत नेपाल मैत्री पुल के पास एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई ने एक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाकर तस्करी करने पर रोका है. पुलिस ने बेतिया के रहने वाले शादीशुदा मोहम्मद सुलेमान की सच्चाई जानकर उसे भागकर गिरफ्तार किया है. एसएसबी को यह शक तब हुआ जब एक नाबालिक लड़की और एक लड़का भारत नेपाल मैत्री पुल के पास टहल रहे थे, तभी पुलिस ने इसकी जांच की. आइए जानते हैं पूरा मामला.
जांच में पुलिस को पता चला कि मोहम्मद सुलेमान ने रामगढ़वा की रहने वाली नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया और फोन से बुलाया और फिर उसे बालापुर लाया, जहां उसने लड़की को शादी के लिए बहला फुसलाया और पैसे देने का लालच दिया. लड़की उसकी बातों में आ गई तब उसने उससे नेपाल चलने की बात कही. आरोपी युवक नेपाल ले जाकर इस लड़की को बेचने वाला था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिक लड़की को महिला अभिरक्षा में भेजा है.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
हरैया थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिक भी दर्ज कराई गई है. रक्सौल इलाके में मानव तस्करी का मामला लगातार बढ़ रहा है, वैसी स्थिति में एसएसबी और निजी संस्था की ओर से नाबालिक लड़की को तस्करी करने से रोका गया. बताया जा रहा है कि लड़की लगातार सुलेमान के फोन से संपर्क में थी और सुलेमान फेसबुक और इसटाग्राम पर दूसरी फोटो लगाकर घंटो लड़की से बात करता था और लड़की को झांसा देता था. उसने लड़की से यह वादा किया था कि वह कुंवारा है और नेपाल चलकर दोनों एक दूसरे से शादी कर लेंगे.
संत बनने मथुरा पहुंचा जवान युवक, अंधेरे में रहा 8 दिन, बाहर आकर रोते-रोते बोला- साधु कमरे में…
लेकिन जब लड़की रक्सौल पहुंची तो उसको पता चला कि लड़का पहले से शादीशुदा है लेकिन इसके बावजूद भी वह नेपाल जाने को लिए तैयार हो गई. सुलेमान ने उसको बताया कि नेपाल चलकर घूम कर हम लोग फिर लौट आएंगे. जब एसएसबी पुलिस को लड़की और लड़के दोनों के चलने और बात करने पर शक हुआ तो टीम उस जगह पर पहुंची, तो लड़के के होश उड़ गए. लड़के के चेहरे से पसीने आने लगा और लड़का सकपकाने लगा और झूठ पर झूठ कहानी बताने लगा.
सोशल मीडिया से मिले थे दोनों
एसएसबी ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो लड़के ने पूरी बात बताई. उसने कहा कि वह नाबालिक लड़की के साथ सोशल मीडिया से जुड़ा था. दोनों की सोशल मीडिया पर बात होती थी प्यार मोहब्बत की चर्चा होती थी और शादी की भी बातें हुई थी. वह नेपाल जाने ही वाला था लेकिन एसएसबी ने पुल के पास से उसको पकड़ लिया और उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
आरोपी लड़के को भेजा गया जेल
इस मामले को लेकर हरैया थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की को तस्करी करने का एक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं एसएसबी ने लड़के और लड़की अपने कब्जे में लिया और लड़के मोहम्मद सुलेमान को जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग लड़की को महिला रक्षा में भेज दिया गया है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 19:51 IST