Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 22:32 IST
Chaitra Navratri : सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्त्व है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक इसे मनाया जाता है. इस पर्व में देवी दुर्गा की विधि विधान से आराधना की जाती है.
नवरात्रि
हाइलाइट्स
- चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी.
- कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 से 10:22 तक रहेगा.
- अभिजीत मुहूर्त 12:01 से 12:50 तक होगा.
अयोध्या. सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्त्व है. नवरात्रि के दिनों में सनातन धर्म को मानने वाले लोग मां जगत जननी जगदंबा के अनेक स्वरूपों की पूजा आराधना करते हैं. साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें एक शारदीय, एक चैत्र और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का सनातन धर्म में विशेष स्थान है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन तक मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा-आराधना करनी चाहिए. अखंड ज्योत जलानी चाहिए और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं. जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि कब है और इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है.
ये रहेगी टाइमिंग
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. साल 2025 में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4:27 से लेकर 30 मार्च दोपहर 12:49 पर खत्म होगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 से लेकर सुबह 10:22 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त सुबह 12:01 से लेकर दोपहर 12:50 पर खत्म होगा.
सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्त्व है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक इस पर्व को मनाते हैं. इस दौरान देवी दुर्गा की बड़े ही मनोभाव से पूजा-आराधना की जाती है. मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ देखते ही बनती है. घर का माहौल शुद्ध हो उठता है. चैत्र नवरात्रि में देवी की उपासना करने से हर तरह की मनोकामना पूरी होती है, साथ ही देवी दुर्गा की कृपा बनी रहती है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 22:32 IST