Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 22:30 IST
Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट अब आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होने के बाद यह एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार हो जाएगा. इस एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है. इससे मिथिला...और पढ़ें
Darbhanga
हाइलाइट्स
- 12,000 फुट का होगा दरभंगा एयरपोर्ट का रनवे
- 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता
- रात में भी फ्लाइट लैंडिंग की सुविधा मिलेगी
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट अपनी स्थापना के बाद से ही तेजी से प्रगति कर रहा है. अब यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनने जा रहा है. इसके लिए विभागीय तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाकर 12,000 फुट किया जाएगा, जिसके लिए 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी. इस संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी को 90 एकड़ जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.
90 एकड़ भूमि चिन्हित करने का दिया गया आदेश
बिहार सरकार के वायु संगठन निदेशालय के निदेशक, डॉक्टर नीलेश राय चंद्र देवडे ने जिला पदाधिकारी दरभंगा, राजीव रौशन को पत्र लिखकर 90 एकड़ भूमि चिन्हित करने और रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है. भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के पास 90 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है और बाकी विभागीय प्रक्रिया जारी है.
रात में भी फ्लाइट लैंडिंग की मिलेगी सुविधा
नए स्वरूप में आने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर 40 चेक-इन काउंटर, 14 सेल्फ चेक-इन कियोस्क, 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम, 30 मेटल डिटेक्टर, 5 एरोब्रिज और 4 कन्वेयर बेल्ट की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही बड़े विमानों के रुकने के लिए एप्रन का निर्माण भी कराया जाएगा. इससे यात्रियों को रात में भी फ्लाइट लैंडिंग की सुविधा मिलेगी, जो फिलहाल केवल दिन में ही उपलब्ध है.
हवाई सेवाओं में होगी बेहतरी
आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होने के बाद यह एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार हो जाएगा. इस एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है. इससे मिथिला क्षेत्र के निवासियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है. इस एयरपोर्ट के सुविधाओं में इजाफा होने के साथ ही बिहार में हवाई सेवाओं को भी नया उड़ान मिलने की उम्मीद है.
Location :
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 22:30 IST