Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 06, 2025, 22:32 IST
Public Opinion: देहरादून के रहने वाले सतेंद्र चौधरी ने लोकल 18 से कहा कि सरकार को इसे लागू ही नहीं करना चाहिए था. लिव-इन रिलेशनशिप हमारी संस्कृति और रीति-रिवाजों को नुकसान पहुंचाएगा. युवाओं को अपनी परंपराओं का ...और पढ़ें
UCC के तहत लिव-इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
देहरादून. उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होते ही लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े प्रावधानों पर विवाद शुरू हो गया है. सरकार ने UCC के तहत लिव-इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है, जिसे कुछ लोग नागरिक अधिकारों की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं, तो वहीं कई लोगों को यह समाज और संस्कृति के लिए खतरा लग रहा है. लोकल 18 ने राजधानी देहरादून के लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की, जिसमें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
देहरादून निवासी सतेंद्र चौधरी ने लोकल 18 से कहा कि राज्य सरकार को इसे लागू ही नहीं करना चाहिए था. लिव-इन रिलेशनशिप हमारे रीति-रिवाजों और संस्कृति को नुकसान पहुंचाएगा. युवाओं को अपनी परंपराओं का सम्मान करना चाहिए. इसे अवैध घोषित किया जाना चाहिए.
सामाजिक ताना-बाना होगा खराब
स्थानीय निवासी सावित्री देवी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद लोग लिव-इन कपल्स को अपने मोहल्ले में रहने नहीं देंगे. यह सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करेगा. सरकार को समान नागरिक संहिता के भीतर किए गए इस प्रावधान पर दोबारा विचार करना चाहिए.
आने वाली पीढ़ी के लिए सही नहीं
स्थानीय निवासी नसीम ने कहा कि शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. लिव-इन रिलेशनशिप से यह परंपरा खत्म हो जाएगी. यह हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सही नहीं है.
लिव-इन रिलेशनशिप को बढ़ावा देना गलत
देहरादून के रहने वाले दिलशाद ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप का समाज पर गलत असर पड़ेगा. अगर लिव-इन में रह रहे लोगों के बीच बच्चा जन्म ले और बाद में वे अलग हो जाएं, तो उस संतान का भविष्य क्या होगा. उनके हिसाब से लिव-इन को बढ़ावा ही नहीं देना चाहिए. स्थानीय निवासी गौरव राजपूत ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप भारत की संस्कृति नहीं है. सरकार को कम से कम इसे मान्यता तो नहीं देनी चाहिए. यूसीसी के लिए सराहना करते हैं लेकिन लिव-इन रिलेशनशिप जैसी चीज़ें ठीक नहीं हैं.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 06, 2025, 22:32 IST
UCC में लिव-इन रिलेशनशिप पर विवाद, 'ये भारत की संस्कृति नहीं...'