तमिलनाडु के कोयम्बटूर में वालपारई के पास टाइगर वैली व्यूपॉइंट पर एक जर्मन नागरिक पर एक हाथी ने हमला कर दिया। पर्यटक की पहचान 60 साल के जर्मनी नागरिक माइकल के रूप में हुई है। घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हाथी ने बाइक समेत उछाल कर दूर फेंका
वीडियो में जर्मन नागरिक को सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि वह जर्मन अपनी बाइक राइड का मजा लेते हुए कहीं जा रहा है। इतने में उसे सड़क पर एक हाथी टहलता हुआ मिला। जिसे देख वह अपनी बाइक को किनारे से निकालने की कोशिश करने लगा। इतने में उस हाथी की नजर उस बाइक सवार जर्मन नागरिक पर पड़ गई और हाथी उसे देख भड़क गया। हाथी ने उस बाइक सवार जर्मन को मोटर साइकिल समेत उछाल कर दूर फेंक दिया। इतना ही नहीं वह बाइक सवार गिरने के बाद फिर से उठा और अपनी बाइक को उठाने की कोशिश करने लगा। इतने में एक बार फिर से हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे दोबारा उछाल कर दूर फेंक दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस पूरी घटना को सड़क पर मौजूद एक बस यात्री ने अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि घटना के वक्त बस ड्राइवर ने उस जर्मन नागरिक को बचाने के लिए बस हॉर्न बजाकर उस हाथी को दूर भगाने की कोशिश की थी लेकिन हाथी ने फिर भी उस पर्यटक को मार-मार कर बेदम कर दिया।
घायल विदेशी पर्यटक अस्पताल में भर्ती
घटना को लेकर सामने आई जानकारी में यह बताया जा रहा है कि ये घटना पोलाची की है। जहां बाइक चलाते समय सड़क पर जंगली हाथी आ गया लेकिन माइकल ने अपनी बाइक को नहीं रोका। जैसे ही बाइक हाथी के पास पहुँची। हाथी भड़क गया और उसने बाइक सहित माइकल को उछाल कर फैंक दिया। बाइक सवार ने एक और गलती की कुछ सेकंड्स बाद वो दुबारा बाइक लेने के लिए उठा एक बार फिर हाथी ने उस पर अटैक किया जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विदेशी पर्यटक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें:
Video: मेकअप कर ऑनलाइन क्लास लेने बैठी थीं मैडम, बच्ची ने भरी क्लास में ले ली मौज