Last Updated:February 06, 2025, 18:56 IST
ईशा गुप्ता ने महाकुंभ में डुबकी लगाई और यूपी सरकार की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की और सभी को महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया,
हाइलाइट्स
- ईशा गुप्ता ने महाकुंभ में डुबकी लगाई
- ईशा ने यूपी सरकार की व्यवस्था की सराहना की
- ईशा ने सभी को महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया
महाकुंभ का मौका है और फिल्म जगत के तमाम सितारे आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. लेकिन अभी भी सेलिब्रिटीज का पहुंचना थम नहीं रहा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने महाकुंभ का रुख किया है. वह गुरुवार को महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने व्यवस्था को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना भी की.
ईशा गुप्ता ने कहा, “ मुझे संगम आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां यूपी सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. मैंने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला खो गई थी. हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि यहां इतनी भीड़ होती है कि लोग यहां आकर खो जाते हैं. मगर सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि जो खोए, वे फिर से अपने परिवार को मिल गए.”
‘किसी भी धर्म से हों बस…’
अपनी मां के साथ महाकुंभ पहुंचीं एक्ट्रेस ने व्यवस्था के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, “आप किसी भी धर्म से हों, बस खुद को लेकर ईमानदार रहें. विदेश से भी लोग यहां स्नान के लिए आ रहे हैं, तो आप भी आइए.”
Prayagraj, Uttar Pradesh: Indian histrion and exemplary Esha Gupta connected visiting #MahaKumbh2025 says, “…I person not travel present arsenic a Bollywood actress, but arsenic a Sanatani…” pic.twitter.com/BYwcwjZj4J
— IANS (@ians_india) February 6, 2025
दिया तीखा जवाब
वेब सीरीज ‘आश्रम’ फेम अभिनेत्री ईशा गुप्ता से जब पूछा गया कि फिल्मी हस्तियां भी महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तो क्या यह केवल एक ट्रेंड हैं? इस पर उन्होंने कहा, “ एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है न कि दूसरों पर कमेंट करना. मैं यहां एक भारतीय व सनातनी की हैसियत से आई हूं, तो यही कहूंगी कि आप भी यहां आइए.”
कौन कौन से सेलेब्स आए
ईशा गुप्ता से पहले पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं.
इनपुट: एजेंसी
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 18:56 IST