Last Updated:February 06, 2025, 20:40 IST
अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में उपर भेजना नागपुर में मिली जीत की सबसे बड़ी हाइलाइट रही. के राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से उपर भजने का प्लान पूरी तरह से रंग लाया . अक्षर पटेल ने ना सिर्फ अर्धशतक लगाया...और पढ़ें
![एक मास्टरस्ट्रोक और मार लिया नागपुर का मैदान, रंग लाया पटेल का प्लान एक मास्टरस्ट्रोक और मार लिया नागपुर का मैदान, रंग लाया पटेल का प्लान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/PATEL-2-2025-02-0b86aa64d23014fe65555cc58a8ce87e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कोच-कप्तान के मास्टर प्लान से जीता हिंदुस्तान
हाइलाइट्स
- अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया.
- अक्षर ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए.
- अक्षर और गिल की 108 रनों की साझेदारी निर्णायक रही.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर रनयुद्ध जीतने के लिए कभी कभी ऐसी रणनीति बनानी पड़ती है जिसके लिए आपके विरोधी तैयार ना हो. कभी कभी लीक से हटकर सोचना टीम को क्या फायदा पहुंचा सकता है वो पहले वनडे का विशलेषण देखकर आप समझ जाएंगे. नागपुर के मैदान पर भी एक ऐसा ही मास्टरस्ट्रोक देखने को मिला जिसने इंग्लिश टीम को हैरान कर दिया.
लेग स्पिनर आदिल रशीद और लेफ्ट आर्म स्पिनर बेथल मिडिल का ऐसा तोड़ टीम इंडिया के थिंक टैंक ने निकाला जिसने मैच की तस्वीर बदल दी. श्रेयस अय्यर के आउट होने का बाद जब इंग्लैंड की टीम सेलीब्रेट कर रही थी तभी एक ऐसे बल्लेबाज ने मैदान पर कदम रखा जिसको देखकर इंग्लिश कप्तान हैरान रह गए. के राहुल, हार्दिक पांड्या और जडेजा के होते हुए जिस बल्लेबाज को प्रमोट किया गया वो थे अक्षर पटेल
पटेल ने की इंग्लिश गेंदबाजों की पिटाई
113 को स्कोर पर जब श्रेयस अय्यर अर्धशतक लगाकर आउट हुए तो इंग्लैंड टीम को लगा कि वो मैच में वापस आ सकते है तभी कप्तान और कोच की सोच से निकला वो आइडिया जो मैच को भारत के पक्ष में कर गया. नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया 6 फुट 3 इंच के अक्षर पटेल को जिनकी बल्लेबाजी ने भारत की जीत को आसान कर दिया. अक्षर जब बल्लेबाजी करने आए तो लेग स्पिनर आदिल रशीद और लेफ्ट आर्म स्पिनर बेथल अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे थे क्योंकि तब सामने दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज थे . इंग्लिश स्पिनर्स की लाइन बिगाड़ने के लिए अक्षर आए और वो कर गए जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने उनको भेजा था. स्पिनर्स की लेंथ इसलिए भी बिगड़ गई क्योंकि अक्षर अपनी रीच का अच्छा फायदा उठा रहे थे. अक्षर ने महज 47 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 6 चौके शामिल हैं.
शानदार साझेदारी, पड़ी इंग्लैंड पर भारी
अक्षर जब प्रमोशन पाकर बल्लेबाजी करने पहुंचे तो टीम 16 ओवर में 3 विकेट खोकर संकट में थी और क्रीज पर थे उप कप्तान शुभमन गिल . दोनों ने संभल कर खेलना शुरु किया और स्ट्राइक रोटेट करने का साथ साथ स्पिनर्स को टार्गेट करते रहे ताकि रनरेट मेंटेन रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 107 गेंदो पर 108 रनों की साझेदारी हुई जो मैच में निर्णायक साबित हुई. बाद में जिस तरह विकेट गिरे उसको देखकर तो यही लगा कि अक्षर ने जो रन बनाए वो कितने अहम थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 20:40 IST