बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। वारिसनगर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी गांव के वार्ड- 8 में दलित बस्ती में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की जद में आने से 50 से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में दो पशुओं की भी मौत हो गई है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र पासवान के घर से आग की लपटें उठीं। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया, जिससे आस-पास के इलाके में भी अफरा-तफरी मच गई।
लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना से अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन आग पर काबू पाना उनके लिए संभव नहीं हो सका। इसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा, जिसने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान 50 से अधिक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं, घरों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गई।
कैसे लगी आग?
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन आग के कारण हुए इस नुकसान ने ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है। आग में झुलसने से दो पशु भी मारे गए, जिससे गांव के लोगों को और भी अधिक नुकसान हुआ है।
खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
स्थानीय प्रशासन और अधिकारी अब प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। गांव में इस समय असहज स्थिति बनी हुई है और लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।
(रिपोर्ट- संजीव नैपुरी)
ये भी पढ़ें-
10 साल की रूबी ढल्ला की वो कहानी, मिलने आ रही थीं तभी हो गई इंदिरा गांधी की हत्या