Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 20:59 IST
Indian Railways: रेलवे ने टाटानगर आसनसोल - टाटानगर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. यदि आप कल इस ट्रेन से यात्रा की योजना बना रखी है तो आपको वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में सोचना होगा. वहीं, टाटानगर - आसनसोल - टा...और पढ़ें
![टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 7 फरवरी को दोनों ओर से रद्द टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 7 फरवरी को दोनों ओर से रद्द](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4961421_cropped_06022025_201421_2_4_watermark_06022025_201_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारतीय रेल की फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 7 फरवरी को रद्द
- टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन आंशिक रूप से रद्द
- यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी अवश्य लें
जमशेदपुर. यदि आप 7 फरवरी दिन शुक्रवार को टाटा – आसनसोल के बीच ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, रेलवे ने टाटानगर आसनसोल – टाटानगर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. यदि आप कल इस ट्रेन से यात्रा की योजना बना रखी है तो आपको वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में सोचना होगा. हालांकि टाटानगर आसनसोल – टाटानगर एक्सप्रेस में टिकट बुक करा चुके लोगों को रिफंड किया जाएगा.
होगा ट्रैक मरम्मती कार्य
वहीं, टाटानगर – आसनसोल – टाटानगर मेमू ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की गई है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आसनसोल रेल मंडल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के कांड्रा-चांडिल सेक्शन में ट्रैक अनुरक्षण (मरम्मत) कार्य होना है. लिहाजा इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द ट्रेनों का विवरणः
- गाड़ी संख्या 13511 टाटानगर – आसनसोल एक्सप्रेस 7 फरवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 13512 आसनसोल – टाटानगर एक्सप्रेस 7 फरवरी को निरस्त रहेगी.
आंशिक रद्दिकरण
- गाड़ी संख्या 68056 टाटानगर – आसनसोल मेमू ट्रेन 7 फरवरी को पुरुलिया जंक्शन तक ही जाएगी.
- गाड़ी संख्या 68055 आसनसोल – टाटानगर मेमू ट्रेन 7 फरवरी को पुरुलिया जंक्शन से शुरू होगी.यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे की ओर से यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा के माध्यम से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य ले लें. यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने से यात्री रेलवे के नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. यात्रा के दौरान सुरक्षा का ख्याल जरूर रखें.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 20:59 IST