केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताए जाने के संदर्भ में ‘बम’ शब्द का इस्तेमाल किया था। पिनराई के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि बम तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) में है, न कि हमारी पार्टी में। दरअसल, मुख्यमंत्री विजयन ने बुधवार को कांग्रेस की केरल इकाई पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा था कि चेन्निथला को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं, वे बम की तरह हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की चर्चाएं कांग्रेस पार्टी में बड़ी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। यह बयान तिरुवनंतपुरम में उद्योगपति बी. रवि पिल्लई के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आया, जिसमें मुख्यमंत्री विजयन भी मौजूद थे।
"बम विस्फोटक साबित हो सकता है"
कार्यक्रम में एक शख्स ने चेन्निथला को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में संदर्भित किया, जिसके बाद विजयन ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यह बम विस्फोटक साबित हो सकता है। कांग्रेस के नेता और केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने विजयन के बयान को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस में उनके अलावा कोई भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने माकपा में चल रही ‘‘गुटबाजी’’ का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह के मजाक से बचना चाहिए।
सतीशन ने विजयन पर आरोप लगाया कि माकपा के भीतर वरिष्ठ नेता वी. एस. अच्युतानंदन को 2006 के विधानसभा चुनाव में टिकट न देने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद अच्युतानंदन को पोलित ब्यूरो से संपर्क करना पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि 2011 में जब विजयन माकपा के राज्य सचिव थे, तब उन्होंने वामपंथी दलों को सरकार बनाने से रोका था, क्योंकि उन्हें डर था कि अच्युतानंदन मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
"पार्टी में इस विषय पर कोई मतभेद नहीं"
रमेश चेन्निथला ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी में इस विषय पर कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सदस्य आगामी पंचायत चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इस विषय पर किसी भी विवाद से दूर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में कोई बम नहीं है। बम तो माकपा में है। मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि बम कब फटेगा।’’ चेन्निथला ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में विजयन की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया इसलिए नहीं दी थी क्योंकि वह कार्यक्रम की गरिमा को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। (इनपुट-भाषा)
ये भी पढ़ें-
टायर फटने से बेकाबू हुई बस ने कार को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 6 घायल
10 दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे मोहन भागवत, जानिए उनकी यात्रा का पूरा कार्यक्रम