Last Updated:February 06, 2025, 22:55 IST
पाकिस्तान कंगाल होने के बावजूद आतंकी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा. हमास के आतंकी पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के साथ दिखे। विदेश मंत्रालय ने जानकारी से इनकार किया.
हाइलाइट्स
- हमास ने जैश ए मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा से मिलाया हाथ.
- पीओके में नजर आए थे हमास और जैश-लश्कर के आतंकी.
- पाकिस्तान के विदेश विभाग ने साफ कर दिया इनकार.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान कंगाल हो गया. पूरी दुनिया में उसे पूछने वाला कोई नहीं, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक दिन पहले हमास के आतंकी पीओके की धरती पर जैश ए मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ गलबहियां करते नजर आए. पूरी दुनिया ने उनकी तस्वीरें देखी. लेकिन जब इसके बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयके प्रवक्ता शफकत अली खान से जब पूछा गया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने हमास के साथ हाथ मिला लिया है. हमास के प्रवक्ता खालिद कद्दूमी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में बैठक करते नजर आए हैं. इस पर शफकत अली खान ने कहा, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. मुझे तथ्यों की जांच करनी होगी. मैं संबंधित विभागों से संपर्क करूंगा और इस पर जानकारी दूंगा.
कश्मीर का राग अलापा
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान क्षेत्र की पूरी क्षमता को उजागर करने और दक्षिण एशिया के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है. भारतीय नेतृत्व के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए मजबूत रक्षा बनाए रखता है. उन्होंने यह भी बताया कि विश्व बैंक ने माइकल लीनो को भारत और पाकिस्तान के बीच किशन गंगा और रथले जलविद्युत संयंत्रों के डिजाइन से संबंधित कुछ मतभेदों को सुलझाने के लिए तटस्थ विशेषज्ञ नियुक्त किया है और उन्होंने हाल ही में अपने निर्णय को प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा उठाए गए मतभेदों को संबोधित करने की अपनी क्षमता की पुष्टि की है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 22:55 IST