Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 22:54 IST
Jodhpur Latest News: राजस्थान के दोसा में पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है. तीनों कोई मामूली युवक नहीं बल्कि काफी शातिर तस्कर हैं. यह तीनों बड़ी आसानी से लगभग 15 करोड़ का मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे. आइए जा...और पढ़ें
![टशन में था युवक, लग्जरी कार में कर रहा था सफर, सच जान पुलिस ने पकड़ा टशन में था युवक, लग्जरी कार में कर रहा था सफर, सच जान पुलिस ने पकड़ा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rajasthan-news-41-2025-02-ad4207582182c53ee62c73788b0cd2b6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ी.
दोसा. राजस्थान के दोसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक कार सवार और दो कंटेनर में जा रहे युवकों को हिरासत में लिया है. दरअसल, कंटेनर के आगे-आगे टशन में एक युवक कार चला रहा था. जब पुलिस ने उसके ऐसे नखरे देखे तो पुलिस ने उसे रोका और उससे पूछताछ की. तब पुलिस को पता चला कि यह कार सवार कंटेनर के साथ ही है. जिसके बाद जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस की आंखें फटी रह गईं. आइए जानते अहिं आखिर कंटेनर में ऐसा क्या मिला और कार सवार का कंटेनर वालों से क्या संबंध था.
बतादें, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और दोसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की बड़ी खेप को जप्त किया है. मादक पदार्थ लेकर एक कंटेनर झारखंड से जोधपुर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि एक कंटेनर में मादक पदार्थ हो सकता है और वह नेशनल हाईवे 21 से होता हुआ जयपुर-जोधपुर की तरफ जाने वाला है. इसके बाद दौसा में सिकंदरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी की. वहीं दौसा पुलिस की एक टीम कंटेनर का पीछा कर रही थी.
गरीब युवक ने खरीदी 1 करोड़ की जमीन, पास में रखता था करोड़ों पैसा, कमाई की ट्रिक देख पुलिस सन्न
जैसे ही कंटेनर सवार लोगों ने सीकरी मोड पर किसी काम से कंटेनर को रोका, तो पुलिस ने संदेह के आधार पर कंटेनर की जांच शुरू की. तलाशी लेते ही उसमें डोडा पोस्त मिला. नशे की बड़ी खेप मिलते ही मानपुर डीएसपी दीपक मीणा मानपुर एसएचओ सतीश कुमार, मेहंदीपुर बालाजी एसएचओ गौरव प्रधान मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई. मौके पर ही कंटेनर को जप्त किया गया और कंटेनर में रखे डोडा पोस्त के कट्टों को उतार कर तुलाई का काम किया गया.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
कई घंटे तक तुलाई हुई, पुलिस ने इस कंटेनर से करीब 7 हजार किलो डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसका बाजार भाव करीब 15 करोड रुपए है. बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ को लेकर जा रहे कंटेनर के आगे एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी, पुलिस ने उस कार को भी जप्त कर लिया है. नशे की खेप ले जाने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने डिटेन किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
युवक के साथ घूम रही थी युवती, पुलिस ने पूछा- किधर जा रहे हो? जवाब सुन भागे अफसर
पूछताछ में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर नशे की खेप कहां से आ रही थी और कहां सप्लाई होनी थी. इस पूरे नशे के खेल में कौन-कौन शामिल है. कुल मिलाकर पुलिस नशे के खेल के आकाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. दौसा के एसपी सागर राणा ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और दौसा पुलिस के संयुक्त प्रयास से डोडा पोस्त से भरे कंटेनर को जप्त किया है. करीब 7 हजार किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है, जिसका बाजार भाव करीब 15 करोड़ रुपए है. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 22:54 IST