Last Updated:February 06, 2025, 20:38 IST
एक्टिंग की दुनिया में नीना गुप्ता ने खूब नाम कमाया है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने भले ही छोटे-छोटे रोल निभाकर की हो, लेकिन आज वह इंडस्ट्री में हिट की गारंटी बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने साबित किया है कि खूबसूर...और पढ़ें
![पार्टी में पहली मुलाकात, एयरपोर्ट पर दूसरी, बिन ब्याहे हुईं प्रेग्नेंट पार्टी में पहली मुलाकात, एयरपोर्ट पर दूसरी, बिन ब्याहे हुईं प्रेग्नेंट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/neena-gupta-1-2025-02-cdec6e261c2b29845d2701fa8bfb6c44.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख भन्ना जाएगा दिमाग
हाइलाइट्स
- नीना गुप्ता 65 की उम्र में भी हिट फिल्मों में नजर आती हैं.
- नीना गुप्ता ने वीवियन रिचर्ड्स से पहली मुलाकात जयपुर की पार्टी में की थी.
- नीना गुप्ता ने बिना शादी के बच्चे को जन्म देने का साहस दिखाया.
नई दिल्ली. नीना गु्प्ता आज उम्र के इस पड़ाव पर भी अक्सर हिट या ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ही नजर आती हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कुछ झेला भी है. एक्ट्रेस की असल जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. उनकी जिदंगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. अपनी किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई अहम राज से पर्दा उठाया है.
नीना गुप्ता 65 साल की उम्र में भी अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नीना गुप्ता अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. नीना अपने अनोखे अंदाज और फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. खासतौर पर अपनी शॉर्ट ड्रेस से तो वह लोगों का दिल जीत लेती हैं.
काम मांगने भी कभी नहीं की शर्त
साल 1982 से नीना गुप्ता इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की थी. करियर की शुरुआत में उन्होंने काम पाने के लिए खूब रिजेक्शन भी झेलने पड़े हैं. उनकी गिनती आज बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. एक वक्त के बाद तो उनका करियर ही चौपट हो गया था. फिर एक रोल निभाकर उन्होंने अपना खोया हुआ स्टारडम पाया था. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उस वक्त उन्होंने खुद सामने आकर लोगों से काम मांगा. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में खुद नीना गुप्ता ने खुद बताया था कि उन्हें काम नहीं मिल रहा था. उन्हें काम की जरूरत है.
पार्टी में हुई थी वीवियन से पहली मुलाकात
नीना गुप्ता ने खुद अपनी किताब ‘सच कहूं तो मेरी आत्मकथा’ में इस बात का खुलासा किया था कि वीवियन से उनकी पहली मुलाकात जयपुर की एक पार्टी में हुई थी. ये फिल्मी पार्टी थी. पहली मुलाकात में ही वह काफी इंप्रेस हो गई. इसके बाद वह एक बार दिल्ली एटरपोर्ट पर बैठी अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही थी. तभी उन्होंने देखा की दूर से कहीं मरून जैकेट्स में वेस्ट इंडीज टीम के वीवियन आ रहे हैं उनका दिल जौर से धड़कने लगा और दोनों मिले और हाय हेलो हुआ. इसके बाद एक दौर शुरू हुआ जो बहुत लंबा चला.’
बता दें कि इस किताब में नीना गुप्ता के इस बात का भी जिक्र किया है कि जब उन्हें मालूम पड़ा कि वे विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं, तो उन्होंने तुरंत क्रिकेटर को इस बारे में बताया. विवियन ने नीना गुप्ता को प्रेग्नेंसी जारी रखने की सलाह दी. नीना गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार ने इस फैसले में उन्हें सपोर्ट नहीं किया था. लेकिन बाद में उनके पिता मान गए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 20:38 IST
पार्टी में पहली मुलाकात, एयरपोर्ट पर दूसरी, बिन ब्याहे हुईं प्रेग्नेंट