Last Updated:February 06, 2025, 22:51 IST
अमेरिका ने 104 भारतीय प्रवासियों को निर्वासित कर भारत भेजा, जो राष्ट्रपति ट्रम्प की अवैध अप्रवास पर कार्रवाई का हिस्सा है. प्रवासी खतरनाक डेरियन गैप पार कर अमेरिका पहुंचने की कोशिश करते हैं.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने 104 भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किया.
- डेरियन गैप खतरनाक जंगल और दलदल से भरा है.
- प्रवासी 'डंकी रूट' से अमेरिका पहुंचने की कोशिश करते हैं.
नई दिल्ली. अमेरिका ने हाल ही में 104 भारतीय प्रवासियों को लगभग 24 घंटे की उड़ान के सहारे भारत वापस भेजा. यह निर्वासन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अवैध अप्रवास पर कार्रवाई के फैसले के बाद हुआ. जिस विषय पर उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर चर्चा की थी. अमेरिका में अवैध यात्रा में अक्सर कई देशों से होकर खतरनाक क्रॉसिंग शामिल होती है, जिसमें खतरनाक डेरियन गैप भी शामिल है. यह एक विशाल, सड़क रहित जंगल है जो कोलंबिया और पनामा को जोड़ता है.
डेरियन गैप क्या है?
डेरियन गैप घने वर्षावन, दलदल और पहाड़ों का 97 किलोमीटर लंबा इलाका है. यह अलास्का से अर्जेंटीना तक फैले एक रोड सिस्टम- पैन अमेरिकन हाईवे से अछूता एकमात्र इलाका है. इस अभेद्य इलाके के कठिन भूभाग, कठोर जलवायु और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण लंबे समय से सड़क बनाने का काम टाला जाता रहा है. लेकिन अमेरिका पहुंचने के लिए बेताब प्रवासियों के लिए यह एक जरूरी प्रवेश द्वार बन गया है.
डेरियन गैप-खतरनाक इलाका
डेरियन गैप को पार करने वालों को खड़ी पहाड़ियों, कीचड़ भरे दलदली इलाकों, तेज बहने वाली नदियों और खतरनाक जंगली जानवरों का सामना करना पड़ता है. जंगल में जहरीले सांप, जगुआर और घातक कीड़े रहते हैं. हालांकि, सबसे बड़ा खतरा आपराधिक संगठनों से है जो इस रास्ते पर कंट्रोल रखते हैं. तस्करी नेटवर्क, ड्रग कार्टेल और हथियारबंद समूह पैसे के भुगतान की मांग करते हैं, प्रवासियों को लूटते हैं या उन्हें हिंसा का शिकार बनाते हैं.
डेरियन गैप के जरिये ‘डंकी रूट’
अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाले कई भारतीय ‘डंकी रूट’ के रूप में जाने जाने वाले रास्ते का अनुसरण करते हैं. इसमें पनामा, कोस्टा रिका, अल साल्वाडोर और ग्वाटेमाला जैसे मध्य अमेरिकी देशों की यात्रा करना शामिल है. जहां वीजा हासिल करना आसान है. वहां से, वे मैक्सिको जाते हैं और फिर अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं. इसके लिए अक्सर मानव तस्करों की मदद ली जाती है, जो खतरनाक क्रॉसिंग के लिए हजारों डॉलर लेते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 22:51 IST