BSNL ने अपने 9 करोड़ यूजर्स के लिए एक और नया सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी ने 90 दिन वाला प्लान उतारा है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दोनों का लाभ मिलता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने सस्ते प्लान से Airtel, Vi समेत सभी निजी कंपनियों को टक्कर दे रही है। जल्द ही बीएसएनएल की 4G सर्विस पूरे भारत में शुरू होने वाली है। कंपनी ने 65 हजार से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। कंपनी यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार काम कर रही है।
90 दिन वाला नया प्लान
BSNL के पश्चिम बंगाल टेलीकॉम सर्किल ने नए मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है, जिसमें 90 दिन वाला नया प्लान लिस्ट किया गया है। बीएसएनएल ने इस प्रीपेड प्लान को स्पेशल FRC के नाम से लिस्ट किया है। कंपनी का यह प्रीपेड प्लान 559 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली 1GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
सरकारी कंपनी ने इस प्लान को FRC यानी फर्स्ट रिचार्ज प्लान के तौर पर पेश किया है, जिसका मतलब है कि केवल नए BSNL यूजर्स ही इस प्लान का लाभ ले सकते हैं। पुराने यूजर्स के लिए कंपनी 90 दिन वाला प्लान 439 रुपये में दे रही है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। यह प्लान कंपनी ने हाल ही में पेश किया है।
प्लान किया रिवाइज
BSNL ने इसके अलावा अपने 2,999 रुपये वाले प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी देना बंद कर दिया है। अब इस प्लान में केवल 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। पहले इस प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भी ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - 'शोबाजी' के चक्कर में खरीद रहें हैं iPhone, तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना