Last Updated:February 06, 2025, 19:08 IST
Ghaziabad Crime News- गाजियाबाद में स्कूटी सवार छात्र कॉलेज से घर लौट रहा था. उसी दौरान तीन लोगों ने रोडरेज के नाम पर उसके साथ मारपीट की. फिर मोबाइल, पर्स और बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर...और पढ़ें
![कॉलेज से लौट रहा था छात्र, बाइक सवारों ने मारी टक्कर, भरपाई के नाम पर कांड कॉलेज से लौट रहा था छात्र, बाइक सवारों ने मारी टक्कर, भरपाई के नाम पर कांड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Arvind-Kejriwal-2025-02-7c0c1dc0b0995e6f2cfbe0028194c408.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मस्ती के लिए की थी लूटपाट
गाजियाबाद. ट्रांस हिंडन में एक छात्र कॉलेज से लौट रहा था. रास्ते में तीन बाइक सवारों ने जबरदस्ती बाइक स्कूटी से टकरा दी. इसके बाद बाइक को स्कूटी के आगे लगा दिया और छात्र से नुकसान की भरपाई मांगने लगे. छात्र ने अपनी गलती न होने की बात कही. इस पर तीन बाइक सवारों ने कांड कर डाला और फरार हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार लिंकरोड थाने पर लोकेन्द्र त्यागी ने शिकायत दी कि 3 फरवरी को मेरा बेटा शुभांष त्यागी अपनी स्कूटी पर कॉलेज से घर आ रहा था. तभी वसुन्धरा फ्लाई ओवर के ऊपर पीछे से व्यक्ति मोटर साइकिल पर आये और मेरे बेटे शुभांष त्यागी के साथ मारपीट करके मोबाइल फोन व बैग छीन कर ले गये. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर टीमों का गठन किया गया.
मैनुअल इनपुट व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने साहिबाबाद सब्जी मंडी के पास से रितिक निवासी बिसरख गौतमबुध नगर, अनुज और विपिन यादव निवासी साहिबाबाद लिंकरोड गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक मोटर साइकिल छीनाझपटी का एक मोबाइल फोन व रुपये बरामद हुए. तीनों को जेल भेजा जा रहा है.
आरोपियों ने वारदात कबूली
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अपनी मोटर साइकिल से मोहननगर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में स्कूटी और बाइक की आपस में टक्कर हो गई. बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मोटर साइकिल में नुकसान हो गया. अभियुक्तगण द्वारा स्कूटी सबार व्यक्ति से अपने नुकसान का हर्जाना मांगा. छात्र द्वारा गलती न होने क बात कहने पर उसके साथ मारपीट की. फिर नुकसान की भरपाई न करने पर आरोपियों ने मिलकर स्कूटी सवार का मोबाइल फोन,पर्स और बैग छीन लिया. भागते समय तीनों धमकी दे गए. छात्र में घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद थाने पहुंचे.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 19:08 IST
कॉलेज से लौट रहा था छात्र, बाइक सवारों ने मारी टक्कर, भरपाई के नाम पर कांड