Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 21:30 IST
Gumla New Trend Shop: गुमला में राजस्थानी चप्पलों की स्टॉल सजी है, जहां सिर्फ 100 रुपए में वाटरप्रूफ और मजबूत क्वालिटी की चप्पलें उपलब्ध हैं. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुली इस स्टॉल पर आकर्षक डिजाइन और रंगों की चप...और पढ़ें
गुमला में आ गया तहलका मचाने राजस्थानी चप्पल वो भी मात्र 100 रुपए में ,गर्मी बरसा
हाइलाइट्स
- गुमला में 100 रु में राजस्थानी चप्पलें उपलब्ध.
- चप्पलें वाटरप्रूफ और 6 महीने की गारंटी के साथ.
- स्टॉल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुली रहती है.
गुमला. एक समय था जब लोग कोसों की दूरी पैदल तय करते थे, वो भी नंगे पैर बिना चप्पल या जूते के. धीरे-धीरे समय बदला और लोगों ने पैदल चलने के बजाय गाड़ी, ट्रेन और हवाई जहाज का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. वहीं, जहां पहले खाली पैर सफर किया जाता था, अब आधुनिक युग में लोग घरों के अंदर भी चप्पल-जूते पहनकर चलते हैं. चाहे किचन हो या बाथरूम, हर जगह चप्पल-जूते का उपयोग किया जाता है.
आजकल बाजार में चप्पल-जूतों की एक से बढ़कर एक डिजाइन उपलब्ध हैं, छोटे से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड तक. ये चप्पलें कम कीमत से लेकर ऊंचे दामों तक मिलती हैं. अगर आप गुमला में कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की चप्पल खरीदना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है. गुमला में इन दिनों राजस्थानी चप्पलों की स्टॉल सजी हुई है, जहां एक से बढ़कर एक आकर्षक रंग और डिजाइन की चप्पलें मिल रही हैं.
सिर्फ 100 रुपए में शानदार क्वालिटी की चप्पल
राजस्थानी चप्पल विक्रेता प्रवीण कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और पहली बार गुमला में राजस्थान की स्पेशल चप्पलें लेकर आए हैं. उनकी स्टॉल गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित तेलंगा खड़िया स्टेडियम और नगर भवन के समीप लगी हुई है.
राजस्थानी चप्पलों की खासियत:
यह चप्पलें दिखने में आकर्षक हैं और शानदार क्वालिटी की हैं. पूरी तरह वाटरप्रूफ, यानी इन्हें किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. मजबूत क्वालिटी वाली ये चप्पलें 6 महीने की गारंटी के साथ आती हैं. रोजाना उपयोग के लिए यह बेहतरीन विकल्प हैं. यह चप्पलें हाथ से बनाई गई हैं, जो इनकी मजबूती को और बढ़ाती हैं. महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए कई रंग और डिजाइनों में उपलब्ध हैं. घर के अंदर, ऑफिस, दुकान या बाहर कहीं भी पहन सकते हैं.
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लगी रहती है स्टॉल
राजस्थानी चप्पलों की यह स्टॉल सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुली रहती है. इससे पहले यह स्टॉल रांची, सिमडेगा सहित कई जिलों में लग चुकी है, जहां इसे लोगों ने खूब पसंद किया.
अगर आप कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की चप्पल खरीदना चाहते हैं तो यह मौका न गंवाएं!
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 21:30 IST