ईरानी औरत ने एक-एक कपड़ा उतार फेंका, सड़क पर पुलिस की गाड़ी के सामने कूदी

3 hours ago 1

Last Updated:February 06, 2025, 21:23 IST

ईरान में एक महिला ने हिजाब कानून के विरोध में पुलिस गाड़ी पर नंगे होकर प्रदर्शन किया. यह घटना मशहद में हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला के पति ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है.

ईरानी औरत ने एक-एक कपड़ा उतार फेंका, सड़क पर पुलिस की गाड़ी के सामने कूदी

ईरानी महिला ने नंगी होकर पुलिस की गाड़ी पर कूदकर हिजाब कानून का विरोध किया. (Image:X)

हाइलाइट्स

  • ईरान में महिला ने हिजाब कानून के विरोध में नंगे होकर प्रदर्शन किया.
  • महिला के पति ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है.
  • महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

तेहरान. ईरानी में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने सारे कपड़े उतारकर नंगी हालत में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है. यह महिला इस्लामिक देश ईरान में उन महिलाओं के लिए सख्त दंड का विरोध कर रही थी, जो खुद को पूरी तरह से हिजाब से नहीं ढकती हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में महिला को ईरान के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद में गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर हथियारबंद अधिकारियों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

ईरानी पत्रकार और एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह महिला विंडस्क्रीन की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, जहां वह अपने पैर फैलाकर बैठ जाती है. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि एक हथियारबंद पुरुष अधिकारी महिला को पकड़ने में अनिच्छुक दिखाई देता है. महिला के चिल्लाने और विरोध में अपने हाथ उठाने के बाद वीडियो फुटेज खत्म हो जाती है. अखबार ‘द सन’ के मुताबिक, महिला के पति ने घटना के बाद कहा कि उसका इलाज चल रहा है. लेकिन महिला के इस काम को व्यापक रूप से ईरान के महिलाओं के लिए बढ़ते ड्रेस प्रतिबंधों के खिलाफ एक प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

🇮🇷 BREAKING: In Iran, a pistillate strips bare and climbs onto a constabulary car successful a protestation against the existent Islamic government.pic.twitter.com/9dko7uLayZ

— TacticalEdge (@EdgeE50124) February 5, 2025

ईरान में कड़ा कानून
दिसंबर में, ईरानी सांसदों ने एक विवादास्पद नए ‘पवित्रता और हिजाब’ कानून को मंजूरी दी. जिसमें महिलाओं और लड़कियों के बाल, हाथ या पैर दिखाने पर कठोर दंड का प्रस्ताव है. एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे कार्यकर्ताओं और संगठनों की वैश्विक निंदा के बाद बिल को निलंबित कर दिया गया. इन संगठनों ने ईरान की आलोचना की कि वह “दमन की पहले से ही दमघोंटू व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.” प्रस्तावित कानून में बार-बार उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और 15 साल तक की कैद की सजा होगी.

क्यों मजरूह और बलराज को भेजा गया था जेल, जिसे लेकर पीएम मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना

कई बार विरोध में उतरी महिलाएं
कानून के अनुसार नियम तोड़ने वालों की सूचना अधिकारियों को देनी होगी. इस साल जनवरी में, तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर एक महिला ने हिजाब न पहनने के कारण विरोध किए जाने पर एक मौलवी की पगड़ी उतारकर अपना सिर ढक लिया. इस घटना का वीडियो बनाया गया और इसे ऑनलाइन व्यापक रूप से प्रसारित किया गया. 1979 की ईरानी क्रांति के बाद से महिलाओं के ड्रेस कोड विवादास्पद रहे हैं. 2022 में हिजाब नहीं पहनने के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद महसा अमिनी की मौत के बाद तनाव हिंसक रूप से बढ़ गया था. जिसके कारण देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए. जिसमें सुरक्षा बलों ने 550 से अधिक लोगों को मार डाला और हजारों लोगों को हिरासत में लिया.

First Published :

February 06, 2025, 21:23 IST

homeworld

ईरानी औरत ने एक-एक कपड़ा उतार फेंका, सड़क पर पुलिस की गाड़ी के सामने कूदी

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article