Last Updated:February 06, 2025, 21:30 IST
Haryana News : चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां में पत्नी को तलाक देने के बाद दामाद ससुराल में पहुंचा. ससुराल से अपनी साली को लेकर भाग गया. पूरे घटनाक्रम से उसकी पत्नी 'खुश' हो गई. इसके बाद जो हुआ, उसे जानकर प...और पढ़ें
![तलाक के बाद ससुराल आया शख्स, साली को ले गया साथ में, 'खुश' हो गई पत्नी , फिर.. तलाक के बाद ससुराल आया शख्स, साली को ले गया साथ में, 'खुश' हो गई पत्नी , फिर..](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Haryana-news-2025-02-72c08a929bc16f46515621acf4184d6a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
चरखी दादरी के गंव पैंतावास कलां में बेटी ने जंगल में की मां की हत्या.....
हाइलाइट्स
- बेटी ने मां की हत्या कर दी, पुलिस ने केस दर्ज किया.
- हत्या के बाद बेटी फरार, पुलिस जांच में जुटी.
- पति के कहने पर बेटी ने मां की हत्या की.
चरखी दादरी. चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां के खेतों में लकड़ियां काटने गई बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी. वारदात के बाद बेटी मौके से फरार हो गई. वहीं सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. वारदात में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया. शव को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पति का आरोप है कि मंझली बेटी ने पति के साथ बनाई योजना अनुसार हत्या की है. सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर उसकी दो बेटियों, दामाद सहित पांच पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पैंतावास कलां निवासी 45 वर्षीय उषा देवी अपनी मंझली बेटी निक्कू के साथ बुधवार शाम खेतों में लकड़िया लाने के गई थी. वहां उसने बेटी ने मां की हत्या कर दी और फरार हो गई. कुछ देर बाद ग्रामीण ने उषा का शव देख परिजनों और पुलिस सूचित किया.
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका उषा के पति सुनील ने बताया कि उनके तीन बेटी हैं. बड़ी दो बेटी शादीशुदा हैं जबकि छोटी बेटी अविवाहित है. मंझली बेटी निक्कू की शादी वर्ष 2022 में की थी. दिसंबर 2024 में उन्हें पता चला कि निक्कू 16 माह पहले अजय से तलाक ले चुकी है. हालांकि उसके बाद भी वो पति के साथ रह रही थी. 19 दिसंबर को दामाद अजय बेटी निक्कू को छोड़ गया था और छोटी बेटी को साथ ले गया था. सुनील का आरोप है कि दामाद के कहे अनुसार यह वारदात की गई है.
डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी. सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर उसकी दो बेटियां निक्कू, नेहा, भिवानी के गांव खरकड़ी निवासी दामाद अजय, अजय की बहन, अजय की मां के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित पिता सुनील ने बताया कि पति अजय की बातों में आकर निक्कू मायके में रहने लगी और घरवालों को परेशान करने लगी. तलाक के बावजूद वह अपने पति पर बहुत भरोसा करती थी. मायके में अपने पति को लेकर झगड़ा करती थी. निक्कू को लगता था कि उसकी मां ही उसके पति के साथ उसका घर सही से नहीं बसने दे रही है. इसलिए उसने अपनी मां को मार डाला. हत्या को अंजाम देने के बाद वह अपने पूर्व पति के पास ही भिवानी भाग गई. अपने बच्चे को भी साथ ले .
सुनील ने यह भी आरोप लगाया कि अजय उसकी सबसे छोटी को पसंद करता था. नाबालिग होने की वजह से अपने साथ नहीं ले जा पा रहा था. बीते साल 24 दिसंबर को वह निक्कू को मायके छोड़ गया. बालिग हुई उसकी सबसे छोटी बेटी को ले गया. तभी से निक्कू मायके में ही रह रही थी. अजय ने निक्कू को भरोसा दिया था कि वह दोनों बहनों को साथ रख लेगा. उसने निक्कू की शादी कहीं और करवाने की भी बात कही थी. सुनील की पत्नी ऊषा यानि अजय की सास उसकी गलत नीयत को समझती थी, इसलिए वह तैयार नहीं थी. अजय ने निक्कू को भड़काया.
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
February 06, 2025, 21:30 IST