Last Updated:February 06, 2025, 19:00 IST
पीएम मोदी ने राज्यसभा में नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मजरूह सुल्तानपुरी और बलराज साहनी को जेल भेजा था. मजरूह ने कविता और बलराज ने जुलूस में भाग लिया था.
![क्यों मजरूह और बलराज को भेजा गया था जेल, पीएम मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना क्यों मजरूह और बलराज को भेजा गया था जेल, पीएम मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/New-design-NW18-41-2025-02-07972e284b525d18a1fa68a4a7a90361.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की सरकार के रहते देश के कलाकारों को हथकड़ियां पहनाई गई थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमले किए. पीएम मोदी गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की सरकार के रहते देश के कलाकारों को हथकड़ियां पहनाई गई थीं. पीएम मोदी ने हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में गिने जाने वाले बलराज साहनी और मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी को लेकर कांग्रेस को घेरा. जब नेहरू को प्रधानमंत्री कुछ ही समय हुआ था, उसी दौरान मुंबई में मजदूरों की एक हड़ताल हुई. उसमें मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता पढ़ी थी. इस मामले में नेहरू जी ने उन्हें जेल भेज दिया. इसी तरह मशहूर एक्टर बलराज साहनी भी एक जुलूस में शामिल हुए थे, उन्हें भी जेल में बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बिना पासपोर्ट दुनिया घूम सकते हैं ये 3 लोग, जानिए कौन हैं ये तीन हस्तियां
मजरूह ने कविता में नेहरू पर किया था कटाक्ष
1949 में मजदूर मिलों की एक बैठक में मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता पढ़ी थी. इस कविता में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की गई थी और यह बात उन्हें पसंद नहीं आई. इसके बाद मजरूह सुल्तानपुरी जेल भेज दिया गया. बलराज साहनी एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, इसलिए उनको भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. कहा जाता है कि इन दोनों कलाकारों ने नेहरू से माफी मानने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- GK: कहां से गुजरती है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क? एवरेस्ट बेस कैंप से भी ऊपर
जुलूस में हिंसा होने पर बलराज को हुई जेल
दरअसल, बलराज साहनी फुलटाइम कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता थे. एक बार वह अपनी पत्नी के साथ कम्युनिस्ट पार्टी के एक जुलूस में शामिल होने गए थे. उस जुलूस में हिंसा हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उस समय बलराज साहनी के. आसिफ की फिल्म में काम कर रहे थे. आसिफ के कहने पर जेलर ने बलराज साहनी को जेल में रहकर शूटिंग करने की इजाजत दे दी. बलराज साहनी तड़के शूटिंग के लिए जेल से बाहर आते और शाम ढलने से पहले जेल लौट आते थे. इसी तरह जेल में रहते-रहते ही इस दिग्गज अभिनेता ने फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग पूरी की थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 19:00 IST