Last Updated:February 06, 2025, 16:41 IST
अपने डेब्यू मैच के तीसरे ओवर में 26 रन लुटाकर हर्षित राणा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया . अपने तीसरे और पारी के छठे ओवर में हर्षित की फिलिप सॉल्ट ने चौकों और चौको की बौछार करते हुए 26 रन ठोंक दिए. इससे ...और पढ़ें
नई दिल्ली. मैदान पर रिकॉर्ड बनना और टूटना कोई नई बात नही हा बस फर्क इतना होता है कि कुछ रिकॉर्ड्स को आप याद रखना चाहते है तो कुछ को आप भूल जाना चाहते है. नागपुर के जामठा मैदान पर ये दोनों बातें हुई वो भी एक ही शख्स के साथ . यानि खुशी और गम दोनों का अनुभव एक ही मैच में करने को मिल गया इस शख्स का नाम हर्षित राणा है जिनको पहले ही मैच ने सिखा दिया कि क्रिकेट केल किस बला कै नाम है .
नागपुर में हर्षित राणा को डेब्यू का अवसर मिला था. अपने करियर के पहले ही वनडे मैच में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड उस ओवर से जुड़ा है जब हर्षित ने एक ही ओवर में 26 रन लुटा डाले थे. व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई मौकों पर गेंदबाज एक ओवर में 30 से भी अधिक रन लुटा चुके हैं. मगर हर्षित का यह रिकॉर्ड शर्मसार कर देने वाला इसलिए है क्योंकि उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा वनडे डेब्यू मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.
राणा का पहला मेडन फिर दे दनादन
विराट के हाथ से कैप मिलने के बाद हर्षित राणा जोश आसमान पर था और पहले ओवर मेडन फेंक कर उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि वो तैयार हो कर आए है. पर ये खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर जो हर्षित का तीसरा ओवर था कहानी पूरी तरह से बदल गई. . साल्ट ने राणा की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. उनकी मुसीबत अभी कम नहीं हुई क्योंकि अगली 3 गेंद में साल्ट ने दो चौके और एक छक्का बटोरा. हर्षित ओवर की पहली चार गेंदों में 20 रन लुटा चुके थे. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आया, लेकिन साल्ट ने ओवर का समापन भी एक छक्के के साथ किया. इस तरह साल्ट ने डेब्यूटेंट हर्षित राणा के एक ही ओवर में 26 रन बटोरे. इतनी पिटाई के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनको अटैक से हटा दिया. हलांकि जब दोबारा हर्षित को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई तो उन्होने दो विकेट निकाल कर काफी हद तक भरपाई करने की कोशिश भी की .
महंगे ओवर वाले भारतीय गेंदबाज
50 ओवर की क्रिकेट में पावर प्ले में बल्लेबाज बहुत रन बनाते है उसके ही शिकार हुए हर्षित राणा. वैसे ये कोई पहली घटना नहीं थी इससे पहले वनडे मैचों में सबसे महंगा ओवर करने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची पर नजर डालें तो पहले स्थान पर युवराज सिंह और ईशांत शर्मा हैं. युवराज और ईशांत ने क्रमशः साल 2007 और 2014 में वनडे मैच के एक ही ओवर में 30 रन लुटा डाले थे. वहीं साल 2021 में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने क्रुणाल पांड्या के ओवर में 28 रन बटोरे थे. साल 1981 में रवि शास्त्री के ओवर में 26 रन आए थे. इस सूची में अब हर्षित राणा का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 26 रन लुटाए. गेंदबाज रन लुटाने के बाद बेहतर गेंदबाज बनते है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राणा इस पिटाई के बाद कैसे उभरते है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 16:41 IST