Last Updated:February 06, 2025, 19:28 IST
Axis My India: एक्सिस माई इंडिया ने भी दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए हैं. सर्वे एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के चहेते चेहरे की लिस्ट भी जारी की है.
![अरविंद केजरीवाल चहेते CM फेस, किस पायदान पर हैं बीजेपी के परवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल चहेते CM फेस, किस पायदान पर हैं बीजेपी के परवेश वर्मा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/US-Ilegal-Migrants-Deport-2025-02-149350101033eb283a96985707014f2b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे चहेते चेहरे के तौर पर सामने आए हैं.
हाइलाइट्स
- एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए
- अरविंद केजरीवाल पॉपुलर CM फेस की लिस्ट में ऊपर
- बीजेपी के परवेश वर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 5 फरवरी 2025 की शाम को अधिकतर सर्वे एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए. Axis My India की ओर से गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए गए हैं. एक्सिस माई इंडिया ने भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई है. इसके साथ ही एजेंसी की ओर से ‘दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन हो’ इसपर भी लोगों की राय ली गई थी. इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में भले ही आम आदमी पार्टी की हार दिखाई गई है, पर मुख्यमंत्री पद के लिए पॉपुलर फेस की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल सबसे ऊपर हैं. उनके आसपास भी कोई नेता नहीं है. मनीष सिसोदिया का नंबर तो आतिशी मर्लेना के भी बाद है. इस लिस्ट में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल को चुनौती दे रहे बीजेपी नेता परवेश वर्मा काबिज हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 19:26 IST