Last Updated:February 06, 2025, 19:29 IST
RRB RPF Constable : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी मॉक टेस्ट दे सकते हैं.
हाइलाइट्स
- आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव हुआ.
- परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक होगी.
- एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे.
RRB RPF Constable : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार अपने-अपने जोन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट दे सकते हैं. यह मॉक टेस्ट उन अभ्यर्थियों को काफी मदद करेगा, जिन्होंने इससे पहले कभी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में परीक्षा नहीं दी है. मॉक टेस्ट देकर अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न, प्रश्न कैसे दिखेंगे, उत्तर कैसे देना है आदि जानकारियां हासिल कर सकेंगे.
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक होगी. परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप और चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके आरआरबी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
सीबीटी के बाद होगा फिजिकल
आरआरबी कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के बाद इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिसिएंसी टैस्ट और फिजिकिल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी और पीएसटी में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो 120 अंक के होंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी. उम्मीदवारों से मैथमेटिक्स और जनरल इंटेलिजेंस से 35 प्रश्न, रीजनिंग से 35 और जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और एक अंक के होंगे. परीक्षा में 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 19:29 IST