Agency:Local18
Last Updated:February 06, 2025, 16:51 IST
Animals Care Tips: हमारे घर में भी अक्सर खाना बच जाता है. लेकिन क्या सच में हमें बासी खाना जानवरों को खिलाना चाहिए? इस बारे में पशु चिकित्सक महेश पवार ने जानकारी दी है.
हाइलाइट्स
- जानवरों को बासी खाना देना हानिकारक हो सकता है.
- बासी रोटियों से जानवरों को एसिडिटी हो सकती है.
- जानवरों के लिए चारा ही सही भोजन होता है.
अपूर्वा तलनीकर/छत्रपति संभाजीनगर: घर में कोई छोटा समारोह हो या शादी का कार्यक्रम, अक्सर खाना बच जाता है. इसके अलावा, हमारे घर में जो खाना बनता है, उसमें से भी अक्सर खाना बच जाता है. बाद में वह खाना बासी हो जाता है और हम वह बासी खाना जानवरों को दे देते हैं. लेकिन क्या सच में हमें बासी खाना उन्हें खिलाना चाहिए? इस बारे में पशु चिकित्सक महेश पवार ने जानकारी दी है…
बासी खाना क्यों नहीं खिलाना चाहिए?
बता दें कि जानवरों को बासी खाना नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि यह उनके शरीर के लिए हानिकारक होता है. जानवरों के पेट में चार हिस्से होते हैं. उनके पेट के हिस्सों में वह खाना फंस जाता है और सही से पचता नहीं है. इससे उन्हें गंभीर बीमारियां हो सकती हैं क्योंकि इंसान के शरीर की बनावट और जानवरों के शरीर की बनावट बहुत अलग होती है. इसलिए उन्हें पचता नहीं है.
बासी रोटियों से एसिडिटी हो सकती है
लोकल 18 से बात करते हुए पशु चिकित्सक महेश पवार ने बताया कि हम जो बासी रोटियां खिलाते हैं, वह बिल्कुल नहीं खिलानी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें भी एसिडिटी हो सकती है और एक बार अगर एसिडिटी हो गई तो उसे कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. साथ ही, जो बासी खाना हम उन्हें खिलाते हैं, उसका असर तुरंत नहीं दिखता, धीरे-धीरे दिखने लगता है. इसलिए जानवरों को किसी भी तरह का मानव भोजन नहीं खिलाना चाहिए.
नौकरी करके कितना कमा रहे? आठवीं पास इस शख्स ने घर पर पाली ये गाय और घर बैठे कमा रहा 30 हजार
चारा ही जानवरों के लिए सही होता है
जानवरों के लिए जो खाना मिलता है, वह चारा ही सही होता है. हमारा खाना बिल्कुल उन्हें नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि इससे उनकी जान भी जा सकती है. इसलिए हमें यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
First Published :
February 06, 2025, 16:51 IST
जानवरों को बासी रोटियां देना हो सकता है घातक? जानें क्या है इसके खतरनाक असर!