Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 16:50 IST
Alwar News: अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के पुलिस जिला की भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी द्वारा तिजारा थाने में जनसुनवाई की गई. जिसमें उन्होंने समस्त पेंडिंग मुकदमों की जानकारी ली और हर सप्ताह केस ...और पढ़ें
पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई
हाइलाइट्स
- भिवाड़ी पुलिस हर सप्ताह केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट देगी.
- तिजारा थाने में जनसुनवाई में 50 मुकदमों की सुनवाई हुई.
- इलाके में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने का प्रयास.
Alwar News: अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के पुलिस जिला की भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी द्वारा तिजारा थाने में जनसुनवाई की गई. जिसमें समस्त पेंडिंग परिवाद और मुकदमों को लेकर जनसुनवाई की गई. इस दौरान थाना क्षेत्र के आए हुए विभिन्न लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में एसपी को बताया.
एसपी ने सभी परिवादियों को बुलाकर जितनी जल्दी हो सके निस्तारण करने के पुलिस को आदेश दिए गए. भिवाड़ी एसपी ने कहा की जनसुनवाई के दौरान करीब 50 मुकदमे सुनवाई के लिए आए गए. जिनको सुनने के बाद फैसला लिया गया है कि जांच अधिकारी उनको हर महीने के हर 15 दिनों में शिकायतकर्ता को केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताएगा ताकि उनको मामले का पता चल सके. इलाके में सीएलजी व सुरक्षा सखी और पुलिस मित्र नए जोड़े जाएंगे.
कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने का प्रयास
आपको बता दें कि भिवाड़ी पुलिस जिले के सबसे बड़े थाना क्षेत्र तिजारा का बड़ा इलाक है जो हरियाणा से लगता हुआ व दूर दराज ग्रामीण इलाका लगता है. थाना क्षेत्र के इन ग्रामीण इलाके के पीड़ितों को शीघ्र अतिशीघ्र न्याय मिल सके इस संदर्भ में पीड़ित परिवादियों सहित थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों को सुनवाई में आमंत्रित किया गया. तिजारा शहर व इलाके की कानून व्यवस्था कैसे दुरुस्त रह सके और कानूनी जांच पड़ताल में मदद मिल सके इस बाबत विचार विमर्श किया गया. तिजारा क्षेत्र के इलाके के बॉर्डर पर मेवात व हरियाणा के मेवात क्षेत्र से लगता हुआ है जिसके कारण तिजारा इलाका चर्चाओं में रहता है. इसलिए पुलिस का प्रयास है कि इलाके की कानून व्यवस्था चाक चौबंद रहे.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 16:50 IST