Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 13:29 IST
राजस्थान के कलाकारों ने देश में अपनी एक अलग पहचान छोड़ी है. उन्हीं में से एक ऐसे कलाकार हैं जिनके द्वारा चमड़े की नहीं बल्कि चांदी की जूती तैयार की जा रही है. इसकी कीमत जूती में लगी चांदी के आधार पर तय होती है.
चांदी की जूती
हाइलाइट्स
- चांदी की जूती की कीमत 15-20 हजार रुपए प्रति जोड़ी है.
- चांदी की जूती बनाने में एक सप्ताह का समय लगता है.
- शाही शादी-विवाहों में चांदी की जूती स्टेटस सिंबल बन चुकी है.
चूरू. ‘सोने री धरती जठे, चांदी रो आसमान, रंग रंगीलो रसभरियो, ओ म्हारो प्यारो’ राजस्थान, जिस धोरों की धरती को सोने की और आसमान को चांदी की संज्ञा दी गई उसी राजस्थान की धरती और यहां के गर्वीले इतिहास को समेटे यहां की आबोहवा है. जी हां राजस्थान की धरती पर ऐसे-ऐसे कलाकार जन्मे जिनकी कला का डंका आज पूरी दुनिया में है. उन्हीं में से एक ऐसे कलाकार हैं जिनके द्वारा चमड़े की नहीं बल्कि चांदी की जूती तैयार की जा रही हैं.
जी हा बिल्कुल सही सुना आपने, आपको बड़े ब्रांडेड और नामचीन कम्पनियों के महंगे जूते और चप्पल आमतौर पर पहने हुए और बनते हुए नजर आ जाएंगे लेकिन शायद चांदी की जूतियां बनती और बिकती नजर नहीं आएगी, जिसकी वजह एक नहीं अनेक है. शहर के मुख्य बाजार में स्थित ज्वेलरी शोरूम के ऑनर विमल सोनी बताते हैं. चांदी की जूती की कीमत जूती में लगी चांदी के आधार पर तय होती है. नॉर्मल चांदी की जूती के दाम 15 से 20 हजार रुपए एक जोड़ी जूती के हैं.
ऐसे बनती है चांदी की जूती
चांदी की जूतियां तैयार करवाने वाले सोनी बताते हैं सबसे पहले चमड़े की जूती तैयारी की जाती है फिर चांदी का पात तैयार कर उस पर हाथ से नक्काशी की जाती है और फिर उनके द्वारा चांदी की जूती तैयार की जाती है. शाही लुंक देने के लिए अंदर वेलवेट का लाल कपड़ा लगाया जाता है. एक चांदी की जूती तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगता है. सोनी बताते हैं कि 15 और 16 भरी चांदी की जूती जिसकी तैयार जूती की कीमत करीब 15 से 20 हजार रुपए है.
बना स्टेटस सिंबल
वक्त के साथ बहुत कुछ बदला और शाही शादी, विवाहों में अब ये स्टेटस सिंबल बन चुका. विमल सोनी बताते हैं उनके पास बैगलोर, पुणे, मुंबई और कोलकाता से विशेष आर्डर आते हैं उनके द्वारा एक किलो चांदी की जूती भी तैयार की जा चुकी है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 13:29 IST