Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 16:14 IST
Sagar Bus Accident: सागर शहर में दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने बसों की चेकिंग तेज की, लेकिन अधिकांश बसों में खामियां पाई गईं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर जुर्माना वसूला गया. हालांकि, स्थानीय न...और पढ़ें
चैकिंग
हाइलाइट्स
- पिता-पुत्र की मौत के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ.
- 70 से अधिक बसों की चेकिंग में खामियां पाई गईं.
- 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया.
सागर. सागर शहर के मुख्य बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की बस के नीचे आकर मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाना शुरू किया और बसों की चेकिंग प्रक्रिया को तेज किया. अब तक 70 से अधिक बसों की चेकिंग की गई, जिनमें से सभी में कोई न कोई खामी पाई गई. इसके बाद इन बसों पर 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया और आगे से नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई.
सागर जिले से रोजाना लगभग 529 बसों का आना-जाना होता है, जिसमें 20,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं. इसके बावजूद कई बसें नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना रोक-टोक दौड़ती रहती हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठे रहते हैं. हादसा होने के बाद ही प्रशासन कुछ समय के लिए सक्रिय होता है, जिससे जनता सवाल उठाती है.
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
लोकल 18 से बात करते हुए विकास सिंह यादव ने कहा कि प्रशासन की यह बहुत बड़ी लापरवाही है और इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई निरंतर की जाती, तो ये खामियां पहले ही पकड़ ली जातीं और हादसा टल सकता था.
‘प्रशासन हमेशा हादसे का इंतजार करता है’
दीपक सिंह ने बताया कि प्रशासन के लिए यह कोई नई बात नहीं है. वह हमेशा किसी बड़े हादसे का इंतजार करते हैं, चाहे वह स्कूल बस हो या प्राइवेट बस. उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में भी कई खामियां पाई जाती हैं, जैसे 30 बच्चों की जगह 70 बच्चों का बैठना, और कई बार बच्चे घायल भी हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन हमेशा घटना का इंतजार करता है और इस वजह से कई हादसे हो रहे हैं.
‘प्रशासन को निरंतर कार्रवाई करनी चाहिए’
अभिषेक कुमार का कहना है कि भले ही हादसे में बस चालक की गलती ना हो, लेकिन प्रशासन को निरंतर कार्रवाई करनी चाहिए. ओवरलोडिंग और नियमों की अनदेखी करने वाली बसों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 16:14 IST
पूरे विभाग में खलबली... खामियों का तांता, प्रशासन मौन! सागर हादसे ने खोली आंखे