Last Updated:February 06, 2025, 18:22 IST
Daily Horoscope: वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन उथल-पुथल से भरा रहेगा. आप और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर कोई शक या गलतफहमी जन्म ले सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में बढ़ने वाली गर्मी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मेष राशि वालों के खर्च बढ़ेंगे, प्रेम जीवन रोमांटिक रहेगा.
- वृषभ राशि के लोग चतुराई से काम करेंगे.
- मिथुन राशि वालों को मित्रों से लाभ होगा.
मेष : आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. आप अपनी बातों के जरिए लोगों को अपना बनाएंगे. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा और भाग्य भी आपका पूरा साथ देगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बहुत रोमांटिक होने वाला है, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा,भाइयों से सहयोग मिलेगा..
वृषभ : चतुराई से काम लेने से आप जो ठान लेंगे उसे हासिल कर लेंगे. सरकारी कामकाज में महत्व बढ़ेगा. जो लोग आपके साथ हैं उन्हें लाभ होगा. परिवर्तन अचानक मिले अवसरों से आता है. आप प्रतिरोधों की प्रकृति को समझेंगे. प्रियजनों को समर्पण करें और कार्य करें. एक गौरवशाली दिन.आपके निगम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा.
मिथुन : मित्रों के माध्यम से लाभ होगा.बेवजह की चिंता और खर्च आपका ध्यान आकर्षित करेंगे. काम के सिलसिले में दिनमान प्रबल रहेगा. आप अपने काम पर पकड़ बनाकर मजबूती से काम करेंगे. इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. शादीशुदा लोगों के जीवन के लिए मान बढ़िया रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में तालमेल महसूस करेंगे. जमीन जायदाद का लाभ हो सकता है.
कर्क : पति-पत्नी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी. शैक्षिक यात्राएँ काम आएंगी. शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति विचार बढ़ेंगे. रिश्तेदारों के बीच सहयोग बढ़ेगा. पशुधन से लाभ होगा. कर्ज संबंधी परेशानियां कम होंगी. कुछ अप्रत्याशित सहायता प्राप्त करें,जो आप के हौसले को भी बढाएगे ताकि घर में प्यार और समझदारी देखने को मिलेगी.
सिंह : आप मन में जो सोचेंगे वह सच होगा. आप कुछ साहसिक निर्णय लेंगे. शोधपरक सोच बढ़ेगी. भाईचारे में खुशहाली आएगी. आप घर की जरूरतों को जानेंगे और उन्हें पूरा करेंगे. लंबे समय से चली आ रही उलझनें दूर होंगी,अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश तो करेंगे, फिर भी कई चीजें होंगी.
कन्या : कहीं दूर घूमने की प्लानिंग हो सकती है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण हो सकता है. कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे रिश्ते में झड़प हो, प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन मान सम्मान रहेगा. आप अपने रिश्ते को लेकर थोड़े आशंकित रहेंगे, लेकिन हिम्मत रखें. अच्छी बातें करेंगे, अच्छा भोजन करेंगे, खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. सेहत सामान्य रहेगी.
तुला : परिवार में वाद-विवाद से बचें. दूसरे लोगों की खामियों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने से बचें. व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. आपको कुछ अप्रत्याशित अवसर मिलेंगे.शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा. आप अपने मन में चलने वाली कई बातें अपने जीवनसाथी को बताएंगे और उनसे आपको सहानुभूति और प्रेम मिलेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा. फिर आपके रिश्ते में रोमांस भी देखने को मिलेगा हल्के खर्चे होंगे.
वृश्चिक : शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिन उथल पुथल से भरा रहेगा. आप और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर कोई शक या गलतफहमी जन्म ले सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में बढ़ने वाली गर्मी से परेशान होंगे, एक दूसरे से झड़प के योग बन सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें. काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा सेहत का ध्यान रखें.
धनु : आप किसी भी चीज़ को लेकर उत्साहित रहेंगे. भाई-बहन सहायक हैं. व्यापार में लाभ बढ़ेगा. शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा. शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा आपके बीच खूब बातें होंगी और अपने प्यार को आगे बढ़ाएंगे. काम के सिलसिले में दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा और भाग्य की प्रबलता से काम बनेंगे. जमीन जायदाद का लाभ हो सकता है.
मकर : शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है और आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य और उनकी संगति को लेकर चिंता हो सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा, लेकिन आप थोड़ा अलग ही व्यवहार करेंगे, जो आपके परिवार को समझ नहीं आएगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. काम में मन लगेगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे.
कुंभ : परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत आपको परेशान करेगी. घर में अस्त व्यस्त माहौल रह सकता है, इसलिए सावधानी रखें. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. रिश्ते में प्रेम भी देखने को मिलेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग के दिन खुशी जाहिर करेंगे. काम के सिलसिले में आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. आपकी सेहत में थोड़ा सुधार होगा.
मीन : दोस्तों से कहासुनी हो सकती है. सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन आप और आपके जीवनसाथी के मध्य विरोधाभास के चलते झड़प हो सकती है, इसलिए अपने गर्म स्वभाव पर ध्यान दें. काम के सिलसिले में दिनमान बहुत बढ़िया है. आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग कि अपने रिश्ते में हल्का पन महसूस करेंगे.
First Published :
February 06, 2025, 18:22 IST