Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 21:42 IST
Shahjahanpur Latest News: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. यह पांचों युवक लग्जरी लाइफ जीते थे और आए-दिन विदेश जाते आते थे. कभी अमेरिका तो कभी ब्रिटेन या हांगकांग. जब पुलिस ने इन युव...और पढ़ें
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवक को और उसके 4 साथियों को पकड़ा है. सभी घर से गरीब थे लेकिन इन्होंने अचानक करोड़ों रुपए कमा लिए. हद तो तब हो गई जब इन्होंने 1 करोड़ की जमीन खरीद ली. जब पुलिस ने छानबीन की तो पैसा कमाने की ट्रिक देख वह भी दंग रह गए. आइए जानते हैं कैसे और कहां से ये लोग पैसा कमाते थे.
बताते चलें शाहजहांपुर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो मोबाइल टावर से राउटर चोरी कर विदेशों में बेचते थे और करोड़ों रुपए कमाते थे. जिसके बाद पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से चोरी के मोबाइल टावरों के राउटर और जीप को बरामद किया. इसमें मुख्य आरोपी विप्रो का पूर्व कर्मचारी है, जिसने अपनी कंपनी बनाकर मुंबई में ऑफिस खोला था और टीम बनाकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. इतना ही नहीं आरोपियों ने एक करोड़ कीमत की जगह भी खरीद रखी थी जिसमें टेस्टिंग मशीन भी लगी थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए पांचों को जेल भेजा है.
संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…
मामला थाना आरसी मिशन पुलिस हरदोई बाईपास का है. जहां से एसओजी की संयुक्त टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पांच राउटर, सात मोबाइल और एक जीप बरामद की गई है. मुख्य आरोपी ब्रजनंदन वाराणसी का रहने वाला है, जिसने बीसीए करने के बाद विप्रो में सात साल तक काम किया था. अन्य आरोपियों में राजेश कुमार कासगंज, प्रीत कुमार, सर्वेश और कुलदीप सीतापुर के निवासी हैं.
संत बनने मथुरा पहुंचा जवान युवक, अंधेरे में रहा 8 दिन, बाहर आकर रोते-रोते बोला- साधु कमरे में…
जांच में पता चला कि ब्रजनंदन ने मुंबई में अपनी कंपनी खोली थी, जहां एक करोड़ रुपए की राउटर टेस्टिंग मशीन रखी थी. गिरोह के अन्य सदस्य चोरी किए गए राउटर को कूरियर के जरिए मुंबई भेजते थे. फिर इन राउटर को अमेरिका, ब्रिटेन और हांगकांग में बेचा जाता था. इस अवैध कारोबार से कमाए गए पैसों से आरोपियों ने वाराणसी में एक करोड़ रुपए की जमीन भी खरीदी. एसपी राजेश एस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
Location :
Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 21:42 IST