Agency:Local18
Last Updated:February 06, 2025, 21:39 IST
Nashik News: शुरुआत में शशिकांत ने हफ्ते के बाजार से 40 मुर्गियां अपने घर लाईं. मुर्गियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, आज शशिकांत ने 60 हजार मुर्गियों का मल्हारबाग गावरान पोल्ट्री उद्योग खड़...और पढ़ें
![न नौकरी, न जमीन... ये बंदा तो अंडों से छाप रहा नोट, हर महीने 2 लाख कमाई! न नौकरी, न जमीन... ये बंदा तो अंडों से छाप रहा नोट, हर महीने 2 लाख कमाई!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/BeFunky-sample-2025-02-06T213656.364-2025-02-f58a8a6a29f9fbb41d3554d847c5e72a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मुर्गी पालन से हर महीने 2 लाख की कमाई
हाइलाइट्स
- शशिकांत ने 40 मुर्गियों से बिजनेस शुरू किया.
- आज शशिकांत के पास 60 हजार मुर्गियां हैं.
- शशिकांत हर महीने 2 लाख रुपये कमाते हैं.
नासिक: भारतीय किसान पारंपरिक रूप से खेती करते हुए कई प्रकार के सहायक बिजनेस भी करते आए हैं. इनमें पशुपालन, बकरी पालन, भेड़ पालन और पोल्ट्री फार्मिंग शामिल हैं. जैसे-जैसे खेती में प्रगति हुई, वैसे-वैसे खेती से जुड़े बिजनेस भी विकसित होते गए. अब हर बिजनेस को व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है और उसी दृष्टिकोण से प्रयास किए जा रहे हैं. इसी तरह, नासिक जिले के दिंडोरी तालुका के गौळवाडी गांव के किसान शशिकांत राऊत ने भी खेती के साथ-साथ देशी प्रजाति की मुर्गियों का पालन शुरू किया है.
60 हजार मुर्गियों का पोल्ट्री
बता दें कि शशिकांत को बचपन से ही पोल्ट्री फार्मिंग का शौक था. इसलिए, उन्हें मुर्गियों के बारे में जानकारी होने के कारण, उन्होंने 3 साल पहले पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस शुरू किया. शुरुआत में शशिकांत ने हफ्ते के बाजार से 40 मुर्गियां अपने घर लाईं. उन्होंने पूरी व्यावसायिक जानकारी हासिल की. मुर्गियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, आज शशिकांत ने 60 हजार मुर्गियों का मल्हारबाग गावरान पोल्ट्री उद्योग खड़ा किया है.
हर महीने 2 लाख तक की कमाई
इस सफर में उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. जीवित पक्षियों के साथ बीमारियां, पक्षियों की मौत जैसी कई समस्याओं का सामना करते हुए शशिकांत ने 40 मुर्गियों को 60 हजार मुर्गियों तक बढ़ाया. आज इस बिजनेस के माध्यम से उनकी हर महीने 2 लाख तक की कमाई होती है. साथ ही, उन्होंने अपने ग्राहकों को नासिक, पुणे, नगर, सापुतारा, गुजरात तक बढ़ाया है और उनके मल्हारबाग पोल्ट्री का नाम पहुंचाया है.
शशिकांत इन मुर्गियों से रोजाना लगभग 1200 से 1500 अंडे प्राप्त करते हैं. साथ ही, आधुनिक तकनीक का उपयोग करके इन अंडों से नए मुर्गी के चूजे पैदा करके बेचते हैं. 1 दिन के चूजे की कीमत 50 से 60 रुपये होती है और बड़ी मुर्गी को 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं.
75 नहीं 55 दिन में होगी फसल तैयार! इस नई विधि से करें शक्करकंद और तरबूज की खेती, होगी छप्परफाड़ कमाई
इसके अलावा, शशिकांत अपने मल्हारबाग यूट्यूब चैनल के माध्यम से युवाओं को बिजनेस के बारे में मार्गदर्शन भी करते हैं. अगर आप भी इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप उनसे सही मार्गदर्शन लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
First Published :
February 06, 2025, 21:39 IST
न नौकरी, न जमीन... ये बंदा तो अंडों से छाप रहा नोट, हर महीने 2 लाख कमाई!