Last Updated:February 06, 2025, 21:43 IST
Maha Kumbh 2025 : यूपी के प्रयागराज जिले के स्कूलों में 12 फरवरी तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलेंगी. यह आदेश महाकुंभ की भीड़ के मद्देनजर लिया गया है. इसी तरह वाराणसी में भी स्कूल 8 फरवरी तक बंद रहेंगे.
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ की भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. जिले के सभी स्कूल 7 से 12 फरवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलेंगी. यह आदेश ग्रामीण और नगर क्षेत्र के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है. हालांकि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक स्कूल जाएंगे.
स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी किया गया है. यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी मीडियम स्कूलों में लागू होगा.
स्कूल में उपस्थित रहेंगे टीचर
बीएसए की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित होकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग और अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य करेंगे. कहा गया है कि आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 21:43 IST