Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 18:24 IST
AI को लेकर पूरी दुनिया में हंगामा बरपा हुआ है. जहां एक तरफ इसे बनाने वाले ये दावा कर रहे हैं कि AI से जिंदगी आसान हो जाएगी, वहीं दूसरी तरफ ये खुलासा हुआ है कि ये आम लोगों की जिंदगी आसान करे या न करे, चोरी ...और पढ़ें
!['गुनाहों का देवता' है DeepSeek और अलीबाबा का AI, चोरी से हैकिंग तक है काम 'गुनाहों का देवता' है DeepSeek और अलीबाबा का AI, चोरी से हैकिंग तक है काम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/deepseek-2-2025-02-a270eb056cc3b1d735684148d0b0a2f4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
डीपसीक और अलीबाबा के AI का इस्तेमाल कर रहे दुनियाभर के स्पैमर्स
नई दिल्ली. ऐसा लग रहा है, मानों पूरी दुनिया में AI की लहर चल रही है. एक तुफान की तरह और हर शख्स इस आंधी में बस उड़ता जा रहा है. AI विकसित करने वाली कंपनियां जहां एक तरफ इससे जिंदगी आसान करने का दावा कर रही हैं, वहीं साइबर सेक्योरिटी रिसर्च करने वालों ने इसे लेकर चिंताएं जाहिर की हैं. खासतौर से चीनी AI चैटबॉट सर्विस को लेकर रिसर्चर्स का कहना है कि इसे सामान्य लोगों से ज्यादा ऑनलाइन चोरी और हैकिंग करने वाले कर रहे हैं.
ऑनलाइन हैकर्स और स्कैमर्स, DeepSeek AI के एडवांस जेलब्रेकिंग तकनीक से बड़ी ही आसानी लोगों की जानकारियां चुरा रहे, बैंकिंग सेक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं और बड़े स्तर पर स्पैम डिस्ट्रिब्यूशन कैम्पेन चला रहे हैं. ये रिपोर्ट चेक प्वाइंट नाम की साइबर सेक्योरिटी फर्म ने जारी की है.
यह भी पढ़ें : बिल गेट्स ने AI के फ्यूचर को लेकर दी वॉर्निंग, कहा- इंसानों के जीवन पर मशीनों का होगा दबदबा
कैसे ऑनलाइन चोरों और स्कैमर्स की मदद कर रहे AI
इस रिपोर्ट में डीपसीक की तरह ही चीनी कंपनी अलीबाबा के AI मॉडल Qwen को लेकर भी खुलासे किए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्कैमर्स और साइबर अपराध करने वाले फ्रॉड्स Qwen का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रिसर्च करने वाली कंपनी ने एक ब्लर स्क्रीनशॉट को एविडेंस के तौर पर दिखाया है और कहा है कि DeepSeek और Alibaba ने जो AI बनाया है, उनका इस्तेमाल गलत इरादे को पूरा करने के लिए हो रहा है. आप भी देखिए कि साइबर अपराध करने वाले इन AI का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं:
1. रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधी Qwen का उपयोग करके सूचना चुराने वाले टूल्स बना रहे हैं, जिनका काम अनजान यूजर्स से संवेदनशील जानकारी चुनाना है.
2. साइबर अपराधी, बैंकिंग सिस्टम के एंटी फ्रॉड प्रोटेक्शन को तोड़ने के लिए DeepSeek का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके जरिये कितनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया जा सकता है.
3. साइबर अपराधी बड़े पैमाने पर स्पैम डिस्ट्रिब्यूशन के लिए स्क्रिप्ट ऑप्टमाइज और ट्रबलशूट करने के लिए तीन एआई मॉडल चैटजीपीटी, क्वेन और डीपसीक का एक साथ उपयोग कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 18:24 IST