Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 06, 2025, 18:30 IST
Badoli Rape Case: कसौली रेप केस मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल ने दो महिलाओं सहित अमित बिंदल और तीन अन्य पर मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में तुरंत पुलिस ने रॉकी मित्तल की शिका...और पढ़ें
रिपोर्ट: तारा सिंह ठाकुर
पंचकुला. हिमाचल प्रदेश के कसौली में रेप केस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल की ओर से एक शिकायत पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में दी गई थी. जिसमें दो महिलाओं सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ फिरौती और धमकाने का मामला दर्ज करवाया गया था.
शिकायत में रॉकी मित्तल ने कहा था कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर रेप का झूठा मामला दर्ज करवाने के लिए इन लोगों की ओर से फोन किया गया था और जब मैंने मना किया तो मुझे धमकी दी गई और कहा कि तुमने हमारी मोहनलाल बडोली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और हम तुम्हें भी फंसाएंगे. यह सब बातें रॉकी मित्तल ने सेक्टर 5 थाने में पुलिस को दी शिकायत में बताया है.
संत बनने मथुरा पहुंचा जवान युवक, अंधेरे में रहा 8 दिन, बाहर आकर रोते-रोते बोला- साधु कमरे में…
शिकायत में रॉकी मित्तल ने यह भी बताया था कि 9 सितंबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर एक से दो लोगों का फोन आया था और मोहनलाल बडोली को झूठे केस में फसाने की बात की गई थी और मुझे भी उनका साथ देने के लिए कहा गया था लेकिन जब मैंने मना किया तो उन्होंने मोहनलाल बडोली और उन पर(रॉकी मित्तल) पर रेप का मामला दर्ज करवा दिया ताकि आरोपी हमारी इज्जत खराब कर पैसे ऐंठ सके.
इस मामले में तुरंत पुलिस ने रॉकी मित्तल की शिकायत पर मामला दर्ज किया ओर दो महिलाओं, अमित बिंदल और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर 5 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित बिंदल और अन्य महिला आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया, और दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी.
रॉकी मित्तल ने अपनी दी शिकायत में बताया था कि कसौली रेप मामले में अमित बिंदल इस प्लान का मास्टरमाइंड था और समझौता करवाने की एवज में एक अन्य महिला आरोपी ने 50 लाख रुपए की मांग भी की गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को फिरौती मांगने को लेकर एक शिकायत मिली थी जिसके बाद इस मामले में अमित बिंदल और एक अन्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है और दो दिन के पुलिस निर्माण के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
Location :
Panchkula,Panchkula,Haryana
First Published :
February 06, 2025, 18:30 IST