Last Updated:February 06, 2025, 16:19 IST
भारतीय रेलवे के अनुसार बिहार के कई शहरों से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों के फेरों बढ़ाए हैं.यह फैसला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है. स्पेशल ट्रेन 2 मार्च तक चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे के...और पढ़ें
![बिहार से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत,इस ट्रेन में कंफर्म सीट बिहार से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत,इस ट्रेन में कंफर्म सीट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/amrit-bharat-2025-02-eb988e5eb4391c4570bfab9a627db5cc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली. बिहार के कई शहरों से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन और 2 मार्च तक चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में लगातार यात्री सफर कर रहे हैं, इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी फुल चल रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री झट से रिजर्वेश करा लें.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंद्रपुरा, बरकाकना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते चलने वाली ट्रेन नंबर 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन के आपरेशंस की अवधि में वृद्धि की गयी है. अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 मार्च, 2025 तक किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल दिनांक 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 11.00 बजे चलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 07.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल 02 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 08.55 बजे चलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 11.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
यात्री ट्रेन आपरेशंस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.
हिसार से चलने वाली ट्रेन कैंसिल
दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद डिवीजन पर काजीपेट-विजयवाडा रेलखंड के मध्य खम्मम स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इसी वजह से हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा कैंसिल रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेन नंबर 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रेन 08 व 15 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 16:19 IST