Last Updated:February 06, 2025, 16:16 IST
अनुराग कश्यप, बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, अपनी बेटी आलिया की शादी के बाद 10 दिन तक रोते रहे. उन्होंने बताया कि विदाई के वक्त उन्हें बेटी के जन्म जैसा ही महसूस हुआ.
हाइलाइट्स
- अनुराग कश्यप बेटी की शादी के बाद 10 दिन तक रोते रहे.
- आलिया कश्यप ने अमेरिकन आंत्रप्रिन्योर शेन से शादी की.
- अनुराग कश्यप को बेटी की विदाई पर जन्म जैसा महसूस हुआ.
पिता, फैमिली का सबसे मजबूत सदस्य. जो हमेशा अपने प्यार, स्नेह, दुख, दर्द और पीड़ा हर भाव को संभालना और छिपाना सब जानता है. लेकिन जब एक पिता की बेटी घर से विदा होती है तो उसका कलेजा फट पड़ता है. वो दर्द सिर्फ एक पिता और उसकी बेटी ही समझ सकती है. ठीक ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर के साथ भी. वो डायरेक्टर जिसने पर्दे पर ढेर सारी खूंखार फिल्मों को बनाया है, जो खुद फिल्मों में दरिंदे को रोल प्ले कर चुका है. मगर जब खुद की बेटी शादी के बाद विदा हुई तो 10 दिन तक रोता रहा.
ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी बेटी घर से विदा हुई तो वह अपनी आंखों के आंसुओं को रोक न पाए. वह एक दो दिन नहीं, बल्कि 10 दिन तक रोते ही रहे.
अनुराग कश्यप की बेटी और जमाई
अनुराग कश्यप की बेटी का नाम आलिया कश्यप हैं. जो पेशे से सोशल मीडिया इंफ्लएंसर हैं. उन्होंने पिछले साल अमेरिकन आंत्रप्रिन्योर शेन के साथ शादी रचाई. इस शादी में तमाम बॉलीवुड सितारे और स्टारकिड नजर आए थे. तभी एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें अनुराग कश्यप खूब रोते हुए दिख रहे थे.
10 दिन तक रोए थे अनुराग कश्यप
अब ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह आलिया की शादी के बाद 10 दिन तक रोए थे. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के वक्त उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसा बेटी के जन्म के वक्त हुआ था.
कैसा महसूस हुआ
अनुराग कश्यप ने कहा, ‘आलिया की विदाई पर मुझे बिल्कुल वैसा ही महसूस हुआ जैसा उनके जन्म पर हुआ था. मुझे नहीं पता कि आखिर मैं क्यों इतना ज्यादा रो रहा था लेकिन मैं खूब रोया. मुझे लगता है कि मैं करीब 10 दिन तक रोया. रैंडम लोगों के सामने भी रो रहा था.’
किसने रोक लिया था
उन्होंने बताया कि जब बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी हो गई थीं तो वह वहां से चले जाना चाहते थे. लेकिन विक्रमादित्य मोटवानी ने उन्हें रोक लिया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 16:16 IST
बेटी विदा हो गई, बाप अगले 10 दिन तक रोता रहा... बॉलीवुड डॉयरेक्टर की आपबीती