Last Updated:February 06, 2025, 18:04 IST
UPSC Success Story, IAS Story: किसान की दो बेटियों ने कमाल कर दिया. एक IPS बनीं तो दूसरी 22 साल की उम्र में IAS बन गई. दोनों बहनों की ये कहानी उन तमाम युवाओं को प्रेरित करने वाली है, जो सिविल सर्विसेज परीक्षा (...और पढ़ें
![किसान की बेटियों ने किया कमाल, एक बनीं IAS, दूसरी IPS, कभी उजड़ गया था घर किसान की बेटियों ने किया कमाल, एक बनीं IAS, दूसरी IPS, कभी उजड़ गया था घर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Copy-of-CANVA-93-2025-02-929424bf8138be3d4fc967fb16f37217.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
UPSC Success Story, IAS Story: आईएएस आईपीएस बनी बहनों की कहानी.
UPSC Success Story, IAS Story: कहते हैं, मन में कुछ करने का जुनून हो, तो सुविधाएं और संसाधन मायने नहीं रखते. इसी बात को सच साबित किया है किसान की दो बेटियों ने. आलम यह था कि कभी सुनामी जैसी त्रासदी में उनका घर तक उजड़ गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. दोनों बहनों ने यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास की. एक बहन IAS बनीं तो दूसरी IPS। आइए, आपको बताते हैं इन दोनों बहनों की कहानी…
UPSC Story: यह कहानी है तमिलनाडु के कडलुर जिले के एक किसान परिवार की. किसान के घर में जन्मीं दो बेटियों ने ऐसा कमाल किया कि वे दुनिया के लिए मिसाल बन गईं, खासतौर से उन लोगों के लिए जो संसाधनों के अभाव और बेटा-बेटी के बीच फर्क को समझते और समझाते रहते हैं. असल में ईश्वर्या रामनाथन और उनकी बहन सुष्मिता रामनाथन दोनों ने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की. कभी 2004 में आई सुनामी ने उनका घर तक उजाड़ दिया था, लेकिन धीरे-धीरे जब जिंदगी पटरी पर आई तो इन बहनों ने जमकर पढ़ाई की और सफलता पाकर इतिहास रच दिया.
IPS Sushmita Ramanathan: छठवीं बार में बनीं IPS
ईश्वर्या रामनाथन और उनकी बहन सुष्मिता रामनाथन में से सुष्मिता ने वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा दी और इस परीक्षा में उन्होंने 528वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उनका सेलेक्शन IPS के लिए हो गया. हालांकि, सुष्मिता को यह सफलता छठवें प्रयास में मिली. उन्होंने इससे पहले पांच बार असफलता का सामना किया, लेकिन अपने लक्ष्य से नहीं हटीं और लगातार प्रयास जारी रखा.
Ishwarya Ramanathan IAS: 22 साल की उम्र में बनीं IAS
बड़ी बहन के तर्ज पर ईश्वर्या रामनाथन ने भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया. वर्ष 2018 में जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की तो उनकी रैंक 630 थी, जिसके बाद उनका सेलेक्शन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (RAS) के लिए हुआ. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया 44वीं रैंक हासिल की. इस तरह, उन्हें 2020 में तमिलनाडु कैडर का IAS नियुक्त किया गया. जब वह IAS बनीं, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी. इन दिनों वह थुथुकुडी जिले में एडिशनल कलेक्टर (डेवलपमेंट) के पद पर तैनात हैं.
First Published :
February 06, 2025, 18:04 IST