Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 20:28 IST
Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा चल रही है.6 फरवरी को अंग्रेजी का एग्जाम देकर बाहर निकले छात्रों के चेहरे काफी खिले हुए दिख रहे थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि सभी सवाल हल करने लायक थे, इ...और पढ़ें
परीक्षा केंद्र के बाहर अपने परीक्षार्थी का इंतजार करते परिवार
हाइलाइट्स
- अंग्रेजी की परीक्षा आसान रही, छात्रों के चेहरे खिले.
- डिस्क्रिप्टिव सवालों में थोड़ी परेशानी हुई.
- अच्छे अंक मिलने की उम्मीद जताई.
जहानाबाद. बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा चल रही है. गुरुवार यानी 6 फरवरी को अंग्रेजी का एग्जाम देकर बाहर निकले छात्रों के चेहरे काफी खिले हुए दिख रहे थे. परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा में जो अंग्रेजी के सवाल पूछे गए थे, वह काफी आसान थे. विषय से जो पढ़कर गया था, वही चीज सवाल में आया और इस वजह से आसानी से सभी सवालों का हल कर पाया.
ऑब्जेक्टिव भी काफी आसान थे. थोड़ी दिक्कत समरी बनाने में आई. कुछ प्रश्न ऐसे रहे जो परेशानी और उलझन में डालने वाले थे, लेकिन अधिकांश सवाल हल करने लायक थे. छात्राओं ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर काफी अच्छा गया है. अंक अच्छे मिल जाएंगे.
अच्छे अंक मिलने की है उम्मीद
अंग्रेजी की परीक्षा देकर बाहर निकली जहानाबाद की एक छात्रा ने लोकल 18 को बताया कि अंग्रेजी का पेपर काफी बढ़िया गया है. सभी सवाल हल करने लायक थे. 12वीं की तैयारी ऑनलाइन किया था. सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़ी थी. इस कारण परीक्षा देना काफी अच्छा लग रहा था. इस बार बिहार बोर्ड ने काफी अच्छा सवाल तैयार किया है. ऑब्जेक्टिव सवाल भी सभी टच कर दिए हैं. थोड़ी बहुत कठिनाई समरी को हल करने में हुई. डिस्क्रिप्टिव लिखने में थोड़ी परेशानी आई, जो 5 नंबर का सवाल था. ओवरऑल देखा जाए तो अच्छे अंक आ जाएंगे. जिला टॉप तो नहीं, लेकिन 400 से ज्यादा अंक आयेंगे. यह हमें विश्वास है, जिस तरह से हमारा परीक्षा जा रहा है.
कुछ सवालों ने उलझाने का किया काम
छात्रा चंचल कुमारी ने बताया कि अब तक सभी पेपर अच्छा गया है. आज अंग्रेजी का पेपर था, इसमें भी सभी सवालों को हल कर दिए हैं. सारे सवालों को सॉल्व कर दिए हैं, लेकिन थोड़ी दिक्कत डिस्क्रिप्टिव सवाल बनाने में हुई है, जिससे हमें कुछ मार्क्स कटने के डर हैं. बांकी देखा जाए तो जिस तरह के सवाल तैयार किए गए हैं, वो सब काफी अच्छे थे. सबकुछ सिलेबस से ही पूछा गया है. रोजाना 6 से 7 घंटे जो मेहनत कर रहे थे,आज उसी का परिणाम है कि सभी प्रश्न का हल सही से कर पाएं. बोर्ड का परिणाम सही आयेगा. हम अभी मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं.
प्रश्न को हल करने में नहीं हुई परेशानी
छात्रा शिम्पी कुमारी परीक्षा देकर बाहर निकलीं और उनके खिले-खिले चेहरे नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोकल 18 को बताया कि एग्जाम काफी अच्छा गया है. जिस तरह से तैयारी किए थे, उसी तरह का सवाल आया था. कुछ प्रश्न ने हमें उलझाया और उसको हल करने में थोड़ी परेशानी आई, अन्यथा सब ठीक ठाक गया. परीक्षा रूम के अंदर के माहौल पर बताई कि अंदर का माहौल भी काफी अच्छा है. चोरी पर बिल्कुल नियंत्रण है. ऐसे में जो परीक्षार्थी पढ़कर पेपर देने आते हैं. उनके लिए काफी अच्छा रहता है. उम्मीद है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम काफी सुखद होगा और अच्छे अंक भी आएंगे. अब तक सभी एग्जाम अच्छा गया है.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 20:28 IST