Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 18:01 IST
मंडी के बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के तहत घृतमंडल (माखन) श्रृंगार की प्राचीन परंपरा निभाई जाती है. शिवरात्रि से एक माह पूर्व शिवलिंग को माखन से ढका जाता है, जिसे शिवरात्रि के द...और पढ़ें
महाराष्ट्र के बाबा वैद्यनाथ के रूप में बाबा भूतनाथ महादेव
मंडी: मंडी शहर में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पारंपरिक रस्में निभाई जा रही हैं. प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग पर बीती तारा रात्रि से माखन श्रृंगार चल रहा है. अब श्रृंगार को शिवरात्रि यानी 26 फरवरी के दिन उतारा जाएगा. इस दिन श्रद्धालुओं को बाबा भूतनाथ की प्राकृतिक पिंडी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस क्रम में आज बाबा भूतनाथ की पिंडी को महाराष्ट्र के प्रसिद्ध परली वैद्यनाथ महादेव के स्वरूप में माखन से सजाया गया है.
परली वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का महत्व
महाराष्ट्र के परली में स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है. यह भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसे विशेष मान्यता प्राप्त है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण देवगिरि के यादव शासनकाल में उनके सरदार श्री करणाधिप हेमाद्री ने करवाया था. बाद में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया.
मंदिर परिसर में मौजूद है तीन तालाब
वैद्यनाथ मंदिर अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर का आकर्षक प्रवेश द्वार और लंबी सीढ़ियां भी विशेष बनाती हैं. इस मंदिर की अनोखी विशेषता यह है कि यहां भक्त सभा मंडप से सीधे ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. यहां भक्तों को शिवलिंग को स्पर्श करने की अनुमति भी है. मंदिर परिसर में तीन बड़े तालाब हैं, जो इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को बढ़ाते हैं. मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर ब्राह्मणदी के किनारे 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित जीरेवाड़ी में सोमेश्वर महादेव मंदिर भी एक प्रमुख धार्मिक स्थल है.
बाबा भूतनाथ मंदिर में माखन श्रृंगार की परंपरा
मंडी को “छोटी काशी” के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर स्थित बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर शहर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में माखन श्रृंगार की परंपरा सदियों से चली आ रही है. शिवरात्रि से पहले बाबा भूतनाथ की पिंडी को विशेष रूप से माखन से सजाया जाता है. जिस प्रकार शादी से पहले दूल्हे को श्रृंगार किया जाता है, उसी प्रकार बाबा भूतनाथ की पिंडी को भी शिवरात्रि से एक माह पूर्व माखन से ढक दिया जाता है. शिवरात्रि के दिन इस माखन को हटाकर भव्य श्रृंगार किया जाता है और श्रद्धालु बाबा भूतनाथ की प्राकृतिक पिंडी के दर्शन करते हैं.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 18:01 IST