Last Updated:February 06, 2025, 20:15 IST
अभिषेक शर्मा ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शतक जड़ा था.उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था.गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचाया था. अभिषेक को नहीं बल्कि वरुण क...और पढ़ें
![अभिषेक शर्मा नहीं... यह खिलाड़ी हुआ आईसीसी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट अभिषेक शर्मा नहीं... यह खिलाड़ी हुआ आईसीसी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/abhishek-sharma-6-2025-02-bebe1303f5b454cc9dd508eeb3d78220.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अभिषेक को आईसीसी अवॉर्ड के लिए नहीं किया गया नॉमिनेट.
नई दिल्ली. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को नहीं बल्कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.वरुण ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी जबकि अभिषेक ने पांचवें टी20 में शतक जड़कर अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए थे. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह ट्रेनिंग देते हैं.चक्रवर्ती ने पांच मैच में 9.85 की शानदार औसत और 7.66 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए.
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टी20 विश्व चैंपियन भारत को घरेलू श्रृंखला 4-1 से जिताने में अहम योगदान दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी श्रृंखला के दौरान उनकी स्पिन को समझने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी पुरुष वर्ग में नामित किया गया है. उन्होंने अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराने में मदद की थी. बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वह 19 विकेट लेकर श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.
पाकिस्तान के नोमान अली भी इस पुरस्कार की दौड़ में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 16 विकेट लिए थे. हाल में आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के दौरान टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा को महिला वर्ग में पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. त्रिशा 309 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं. वह इस प्रतियोगिता में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता.
अभिषेक ने पांचवें टी20 में 17 गेंदों पर फिफ्टी जबकि 37 गेंदों पर शतक जड़ा.उन्होंने भारत के लिए टी-20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई. इससे मामले में पहले नंबर पर अभिषेक के रोल मॉडल युवराज सिंह हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 12 बॉल पर अर्धशतक जड़ा था. अभिषेक ने टी20 में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी भी जड़ी. रोहित के नाम 35 गेंदों पर शतक है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 20:09 IST