Agency:News18Hindi
Last Updated:February 06, 2025, 20:03 IST
Sona-Chandi Ke Bhav: सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज सोना 270 रुपये की मजबूती के साथ 10 ग्राम पर 86,070 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया है.
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में 6 फरवरी, 2025 को सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें 270 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. दूसरी ओर रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर गिर गया और शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए.
99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 270 रुपये बढ़कर 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मंगलवार को यह 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली विधानसभा चुनावों के कारण बुधवार को बुलियन बाजार बंद थे.
इस साल 8.41 फीसदी बढ़ी है सोने की कीमत
ट्रेडर्स ने बताया कि लोकल ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी, कमजोर रुपया और शेयर बाजार में गिरावट ने सोने की कीमतों में उछाल को बढ़ावा दिया. इस साल, सुरक्षित निवेश की मांग और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड्स के कारण सोने की कीमत 6,680 रुपये प्रति 10 ग्राम या 8.41 फीसदी बढ़ी है.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमतें स्थिर रहीं और 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रहीं.
ऑल टाइम लो लेवल पर बंद हुआ रुपया
गुरुवार (6 फरवरी) को रुपया 14 पैसे गिरकर 87.57 (प्रोविजनल) के ऑल टाइम लो लेवल पर बंद हुआ, क्योंकि आरबीआई की एमपीसी में शुक्रवार (7 फरवरी) को रेट कटौती की संभावना बढ़ने से रुपया दबाव में आ गया. कमजोर रुपया डॉलर-मूल्य वाले सोने के आयात को महंगा बनाता है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट-कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, “मार्केट पार्टिसिपेंट आगामी आरबीआई एमपीसी और शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी नॉन-फॉर्म पेरोल और बेरोजगारी डेटा पर ध्यान फोकस कर रहे हैं. रुपये की चाल और कॉमेक्स सोने के ट्रेंड सोने की अगली कीमत की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 20:03 IST