Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 23:45 IST
Goat Farming Training: बेगूसराय यूको आरसेटी में बकरी पालन के लिए 10 दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 35 युवाओं का चयन कर इस प्रशिक्षण का लाभ दिया जाएगा.
जानकारी देते निर्देशक सुजीत रजक
हाइलाइट्स
- बेगूसराय में 10 दिनों का बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम
- पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 35 महिलाओं का चयन
- ₹1 लाख से ज्यादा का लोन और ₹8 लाख तक की सहायता
बेगूसराय. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), जिसे बैंकों द्वारा प्रायोजित और प्रबंधित किया जाता है. यह संस्थान पशुपालन के क्षेत्र में कदम रखने वाले किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब ग्रामीण मंत्रालय की पहल से बिहार के बेगूसराय जिले के यूको आरसेटी में बकरी पालन के लिए 10 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. यहां बकरी पालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा और किसानों के रहने और भोजन की भी व्यवस्था होगी.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 35 महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
बेगूसराय यूको आरसेटी के निदेशक सुजीत रजक ने लोकल 18 से बताया कि बकरी पालन के लिए 10 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रहना-खाना सब मुफ्त रहेगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 35 महिलाओं का चयन कर इस प्रशिक्षण का लाभ दिया जाएगा.
हिंदी पढ़ना-लिखना है अनिवार्य
प्रशिक्षण के दौरान पशुपालकों को बीमा दावा और बैंकिंग प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि किसानों को कर्ज लेने में कोई दिक्कत न हो. फिलहाल, बरबरी, जमुनापारी और ब्लैक गोट बकरी की प्रजातियों के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए युवाओं को हिंदी पढ़ना-लिखना आना चाहिए. यदि आप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो आरसेटी में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एक से आठ लाख तक की मिलती है सहायता
प्रशिक्षण के लिए आई अभ्यर्थी प्रीति कुमारी ने बताया कि वह पहले भी बकरी पालन करती थीं, लेकिन काफी बकरियां मर गईं और नुकसान हो गया. अब वह यहां से प्रशिक्षण लेकर बकरी पालन व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगी ताकि फायदा हो सके. यूको आरसेटी से बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने का फायदा यह है कि इसका सर्टिफिकेट बैंक से लोन लेने में भी काम आएगा. बेगूसराय में बैंक ₹1,00,000 से ज्यादा का लोन इस सर्टिफिकेट के आधार पर देगी. वहीं, बिहार सरकार की बकरी पालन योजनाओं के तहत ₹8 लाख तक की सहायता और इस राशि पर अनुदान भी मिलता है. यूको आरसेटी से मिली जानकारी के अनुसार, यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आने वाले युवाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड या फिर आर्थिक जनगणना सूची, पासपोर्ट साइज की पांच फोटो और बैंक पासबुक होना चाहिए.
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 23:45 IST
बेगूसराय में बकरी पालन से बदल सकता है जीवन, लाखों की सहायता और फ्री ट्रेनिंग