नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना शनिवार को होने हैं. इससे पहले कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के दावे किए जा रहे हैं. पिछले 10 साल से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस के प्रदर्शन में भी सुधार की संभावना जतायी गयी है. एग्जिट पोल के दावों के बाद वोटों की गिनती से पहले एग्जिट पोल ने सस्पेंस बढ़ा दिया है.
Today's Chanakya के सर्वे में कौन आगे?
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी को 51 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. आम आदमी पार्टी को 19 सीटें मिल सकती है. टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 41 प्रतिशत और अन्य के खाते में 10 प्रतिशत वोट जाने की बात कही है.
Axis MY INDIA के सर्वे में भी बीजेपी को बहुमत
एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 45-55 सीटें और AAP को 15-25 सीटें मिलने की संभवना जतायी गयी है. कांग्रेस के खाते में 0-1 सीटें जा सकती है. BJP को AAP से 6% ज्यादा वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.
CNX एग्जिट पोल में बीजेपी को 49-61 सीटें
CNX एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के बड़ी जीत के दावे किए गए हैं. एनडीए गठबंधन को 49-61 सीटें. आम आदमी पार्टी को 10-19 सीटें कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
डीवी रिसर्च के सर्वे में बीजेपी को 36-44 सीटें
डीवी रिसर्च के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 36-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें मिलने की बात कही गयी है. वहीं कांग्रेस के एक बार फिर कोई सीट मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.
NDTV's Poll Of Exit Polls आपके लिए दिल्ली चुनाव के सभी एग्जिट पोल का निचोड़ लेकर आया है:-
- मैट्रिज ने दिल्ली में AAP के लिए 32-37 सीटें, BJP के लिए 35-40 सीटें और कांग्रेस के लिए 0-1 सीटों का अनुमान जताया है.
- पीपुल्स इनसाइट ने अपने एग्जिट पोल्स में AAP को 25-29 सीटें, BJP को 40-40 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें देने का अनुमान जताया है.
- JVC पोल्स ने AAP को 22-31, BJP को 39-45 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटों का अनुमान दिया है.
- पीपुल्स पल्स ने अपने एग्जिट पोल्स में AAP को 10-19, BJP को 51-60 और कांग्रेस को 0 सीटें दी हैं.
- P मार्क के एग्जिट पोल्स में AAP को 21-31, BJP को 39-49 और कांग्रेस के लिए 0-1 सीटों का अनुमान जताया है.
- चाणक्या स्ट्रैटजीज ने AAP को 25-28, BJP को 39-44 और कांग्रेस को 2-3 सीटें दी हैं.
- पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में AAP को 18-25, BJP को 42-50 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें दी हैं.
- डीवी रिसर्च ने AAP 26-34 और BJP को 36-44 सीटों का अनुमान दिया है. कांग्रेस के लिए जीरो सीट का अनुमान है.
- माइंडस ब्रिंक के एग्जिट पोल्स में AAP को 44-49, BJP को 21 से 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए 0-1 सीट का अनुमान है.
- वीप्रिसाइड (WeePreside) ने अपने एग्जिट पोल में AAP को 46 से 52, BJP को 18 से 23 और कांग्रेस को 0-1 सीटें दी हैं.
NDTV's Poll Of Exit Polls के नतीजे:
NDTV ने अपने Poll Of Exit Polls में सभी एग्जिट पोल्स के अनुमानों का औसत निकाला है. इसके मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 30 सीटें मिल सकती हैं. भारतीय जनता पार्टी को 39 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के हाथ में 1 सीट जा सकती है.
पिछले 3 चुनावों में 2 बार एग्जिट पोल के अनुमान हुए हैं गलत
2013 में आम आदमी पार्टी (AAP) की शुरुआत के बाद से एग्जिट पोल और सर्वे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की पहुंच को भांपने में फेल रहे हैं. 2013 में एग्जिट पोल ने दिल्ली में हंग असेंबली का अनुमान जताया था, जो बिल्कुल सही साबित हुए थे. फिर 2015 और 2020 के चुनाव में तमाम एग्जिट पोल ने AAP और BJP के बीच बहुत करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की थी. लेकिन इन दोनों चुनावों में AAP ने जबदस्त बहुमत हासिल किया था.