Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 20:20 IST
धर्मशाला में स्प्रिंग कार्निवल के आयोजन के खिलाफ कोतवाली बाजार, कचहरी चौक और दाड़ी बाजार के व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि इन आयोजनों से उनके व्यापार को नुकसान हो रहा है. व्यापारियों ने प्रश...और पढ़ें
दाड़ी व्यापार मंडल के प्रधान हर्ष ओबेरॉय
हाइलाइट्स
- स्प्रिंग कार्निवल के आयोजन के खिलाफ व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है.
- स्प्रिंग कार्निवल के आयोजन से स्थानीय व्यापारियों को हो रहा है भारी नुकसान.
- व्यापारियों ने प्रशासन से इस पर चर्चा की मांग की है.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्प्रिंग कार्निवल आयोजित किया गया है. वहीं अब धर्मशाला शहर के तीन व्यापार मंडल विरोध में उतर आए हैं. कोतवाली बाजार, कचहरी चौक और दाड़ी बाजार व्यापार मंडल ने एकजुट होकर ट्रेड फेयर और कार्निवल का विरोध करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम धर्मशाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आपको बता दें कि धर्मशाला के दाड़ी ग्राउंड में स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है.
कार्निवल का विरोध कर रहा है व्यापार मंडल
व्यापार मंडल के प्रधानों ने कहा कि अगर ट्रेड फेयर और कार्निवल बंद नहीं किए गए तो स्थानीय दुकानदारों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. दाड़ी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष हर्ष ओबरॉय, कोतवाली बाजार के प्रधान अनुज कश्यप और कचहरी बाजार के प्रधान मुनीष लुथरा ने कहा कि धर्मशाला के मैदान अब बाहरी व्यापारियों के लिए व्यापार का साधन बनते जा रहे हैं. पहले यह आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा होते थे. लेकिन अब अब बाहरी राज्यों के लोगों के लिए व्यवसाय का माध्यम बनते जा रहे हैं. अब मेलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है.
स्थानीय व्यापारियों को हो रहा नुकसान
धर्मशाला की व्यापारी वर्ग का कहना है कि इस तरह की आयोजनों के चलते सीधा असर उनकी रोजी रोटी पर चलता है. जब कार्निवल या ट्रेड फेयर होते हैं तो ज्यादातर लोग वहां से सामान खरीदते हैं. इससे स्थानीय दुकानदारों का व्यापार घट जाता है. कार्निवल समाप्त होने के बाद भी दो से तीन महीनों तक दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम रहती है. ऐसे में यह व्यापारियों के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न करता है.
प्रशासन से व्यापार मंडल की मांग
व्यापारियों ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त से बातचीत की जाएगी. जिससे भविष्य में इस तरह के आयोजन किए जाने से पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारी को बुलाकर चर्चा की जाए. साथ ही उपयुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा और नगर निगम आयुक्त को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है. इससे पहले बैठक में अन्य व्यापारी भी पहुंचे और उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 20:20 IST