![भारतीय क्रिकेट टीम](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
India vs England Most Wickets: रवींद्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं। इससे विरोधी बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं और आउट हो जाते हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जडेजा ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और कुल तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।
जेम्स एंडरसन का कीर्तिमान तोड़ा
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के 9 ओवर में कुल 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा अभी तक 42 ODI विकेट ले चुके हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 40 विकेट लिए थे।
IND vs ENG के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर:
- रवींद्र जडेजा- 42 विकेट
- जेम्स एंडरसन- 40 विकेट
- एंड्रयू फिंलटॉफ- 37 विके
- हरभजन सिंह- 36 विकेट
- जवागल श्रीनाथ- 35 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 35 विकेट
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर लिए 600 विकेट
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले कुल छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव और जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
भारत के लिए ले चुके 200 से ज्यादा वनडे विकेट
रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 198 वनडे मैचों में कुल 2756 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह 223 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
यह भी पढ़ें:
ICC ने खास अवॉर्ड के लिए वरुण चक्रवर्ती को माना काबिल, अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से टक्कर
IND vs ENG: डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में लुटाए इतने रन