Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 16:14 IST
पाली के दीपक थवानी और गर्विता की शादी, जिनकी हाइट क्रमशः 4.5 फीट और 3.8 फीट है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ने दिल्ली में धूमधाम से शादी की है.
पाली के खूबसूरत कपल
हाइलाइट्स
- दीपक थवानी और गर्विता की शादी सोशल मीडिया पर वायरल.
- दीपक और गर्विता की हाइट क्रमशः 4.5 फीट और 3.8 फीट है.
- दिल्ली में धूमधाम से हुई शादी, सोशल मीडिया पर खूब वायरल.
पाली:- शायद किसी ने सही ही कहा है कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं. जरूरत होती है तो बस उनको ढूंढने की. किस्मत तो एक न एक दिन आपस में मिलन करवा ही देती है. ऐसा ही कुछ खास मिलन देखने को मिला राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले दीपक थवानी के साथ, जिनकी हाईट साढ़े चार फीट है और उनको तलाश थी तो अपनी दुल्हन की, जो आखिरकार उनको मिल ही गई. अपनी दुल्हन की तलाश करने वाले दीपक थवानी की मुलाकात गर्विता से हुई, जिनकी हाईट 3.8 फीट है.
ऐसे में दोनो एक दूसरे से मिले और प्यार हुआ, जिसके बाद उन दोनों ने दिल्ली में ग्रेंड लेवल पर शादी समारोह का आयोजन किया. इसमें वह काफी खुश नजर आए और विधि-विधान के साथ दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. उनकी इस शादी की जहां पूरे राजस्थान में चर्चा हो रही है, वहीं हर कोई इन खूबसूरत कपल को देखकर खुश नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे हैं.
ऐसे हुई मुलाकात, फिर प्यार का चढ़ा खुमार
अक्सर देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति अपनी कम हाइट को लेकर इसलिए चिंतित रहता है कि क्या उसको उसकी हाइट की लड़की मिल पाएगी. मगर जोड़ियां बनाने वाला तो ऊपर वाला है. वह हर किसी के लिए उसके लिहाज से पार्टनर भेज ही देता है. पाली के सिंधी कॉलोनी के रहने वाले दीपक थवानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक विशेष ग्रुप के जरिए उनकी मुलाकात गर्विता से हुई और दोनों के बीच दोस्ती के बाद यह रिश्ता प्यार में बदला. अब दिल्ली में दोनों ने धूमधाम के साथ शादी की.
वेलेंटाइन से पहले इस तरह का प्यार बना चर्चा में
शादी समारोह में दूल्हे दीपक थवानी ने जहां खूब जमकर डांस किया, तो इस दौरान डांस करते-करते वह अपनी दुल्हन को प्रपोस करते हुए भी नजर आए. वेलेंटाइन वीक की शुरूआत से कुछ दिन पहले हुए इस तरह के प्यार के बाद शादी को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है. इन खूबसूरत कपल्स को लोग काफी खूबसूरत कमेंट्स करके जहां खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं, तो वहीं हर किसी के चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान लाने का काम इन कपल्स ने किया है.
ये भी पढ़ें:- ‘कुरजा म्हारा भंवर मिला दे गीत…’, इस विदेशी पक्षी के साथ राजस्थानी महिलाएं अपने पति की बांटती हैं जुदाई
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे यह क्यूट कपल्स
दीपक थवानी ने अपनी शादी की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें वह शादी की रस्में करते और डांस करते नजर आ रहे हैं. दीपक और गर्विता दोनों ही शादी में काफी खुश नजर आ रहे हैं. इन दोनों कपल्स को खुश देखकर सोशल मीडिया पर भी हर कोई इनकी रील्स पर लाइक और कमेंट करता नजर आ रहा है. हर कोई खुशी के साथ इनको दुआए दे रहा है.
First Published :
February 06, 2025, 16:14 IST