Agency:पीटीआई
Last Updated:February 06, 2025, 16:21 IST
GRP Latest News: भारतीय रेल से हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहते हैं. GRP की सतर्कता की वजह से नशे की खेप को फिर से जब्त करने में सफलता मिली है.
![रेलवे स्टेशन पहुंची GRP ने पार्सल वैन की शुरू की तलाशी, शटर खोलते ही मचा बवाल रेलवे स्टेशन पहुंची GRP ने पार्सल वैन की शुरू की तलाशी, शटर खोलते ही मचा बवाल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/budget-session-2025-02-b8330acd3829b12f218a202ced59a00a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
GRP ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर बड़ी मात्रा में कफ सिरप कीी बोतलें बरामद की हैं.
अगरतला. भारतीय रेल को देश में नेशनल ट्रांसपोर्ट का दर्जा हासिल है. ट्रेन के जरिये लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं. इंडियन रेलवे का नेटवर्क महानगरों से लेकर दूर-दराज के इलाकों तक में फैला हुआ है. ऐसे में रोजाना लाखों पैसेंजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना राजकीय रेल पुलिस (GRP) और RPF के लिए बड़ी चुनौती रहती है. विशाल नेटवर्क को देखते हुए GRP को भी कई जोन में बांटा गया है, ताकि सिक्योरिटी मैनेजमेंट में किसी तरह की दिक्कत न हो. GRP की सतर्कता की वजह से एक और बड़े मामले का सही समय पर पता लगाने और नशे की बड़ी खेप को जब्त करने में सफलता मिली है.
जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने अगरतला रेलवे स्टेशन से 30 लाख रुपये मूल्य के खांसी के प्रतिबंधित सिरप की 1,500 बोतलें जब्त की हैं. इस सिलसिले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है. कफ सिरप की 1500 बोतलें मिलने से GRP के जवान भी सकते में हैं. फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी खेप कहां से आई और इसे देश के किस हिस्से में भेजने की तैयारी थी. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रेलवे स्टेशन पर छापा
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर GRP और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार रात अगरतला रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल वैन की तलाशी ली. पार्सल वैन का शटर खोलते ही वहां हंगामा मच गया. इसमें 30 लाख रुपये मूल्य की एस्कॉफ (खांसी का प्रतिबंधित सिरप) की 1,500 बोतलें जब्त की गईं. अगरतला GRP थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) तपस दास ने बताया कि पार्सल वैन से खांसी के प्रतिबंधित सिरप की जब्ती की जांच के दौरान हमने एक संयुक्त अभियान शुरू किया. खांसी के सिरप की तस्करी में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जब्त सिरप की बिक्री प्रतिबंधित
इंडियन रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में एस्कॉफ सिरप की बिक्री प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी 9 लोगों के खिलाफ अगरतला जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक विशेष मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी. GRP की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे कौन लोग हैं और कफ सिरप की इतनी बड़ी खेप को ट्रेन के जरिये कहां ले जाना था. बता दें कि GRP और आरपीएफ ने ट्रेनों के जरिये होने वाली तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है.
Location :
Agartala,West Tripura,Tripura
First Published :
February 06, 2025, 16:21 IST